FIH Women Hockey World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

शेयर करे

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी 5एस महिला विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6-3 से हरा दिया है। अब टीम इंडिया फाइनल में इस टीम के खिलाफ खेलेगी।

दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने 4 गोल दागे

फाइनल मैच आज यानी शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9:50 पर खेला जाएगा। फाइनल में भारतीय टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी। जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने आधे समय तक संघर्ष करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। जबकि दूसरे हाफ में चार गोल करके मैच अपने नाम कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका के पांचवें मिनट में टेशॉन डी ला रे के गोल से आगे बढ़ने के बाद सातवें मिनट में अक्षता अबासो ढेकाले ने फील्ड गोल करके भारत के लिए स्कोर बराबर कर दिया। अफ्रीकी देश ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली जब टोनी मार्क्स ने आठवें मिनट में गोल किया लेकिन मारियाना कुजूर ने 11वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया। हाफ टाइम ब्रेक के बाद भारतीय महिला टीम ने मैच पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया और 6 मिनट के भीतर चार गोल करके दक्षिण अफ़्रीकी को काबू कर लिया।

21वें मिनट में मुमताज खान ने भारत के लिए तीसरा गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया और दो मिनट बाद रुताजा दादासो पिसल ने गोल कर भारत को 4-2 की बढ़त दिला दी, ज्योति छेत्री (25वें मिनट) और अजमीना कुजूर (26वें मिनट) ने तेजी से गोल करके भारत को दक्षिण अफ्रीका से आगे कर दिया, जिन्होंने 29वें मिनट में चेम्बरलेन डिर्की के गोल से अंतर कम कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम मैच जीत गई।

बता दें कि बीते गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने नामीबिया को 7-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में एंट्री की थी। नामीबिया से पहले भारतीय टीम ने पहले पोलैंड को 5-4 से और फिर अगले मैच में अमेरिका को 7-3 से मात दी थी।

Visited 88 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर