चेन्नई: IPL 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं सीएसके की टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच बहुत ही अहम है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना