टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

शेयर करे

ढाका: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने पहली बार इतिहास रच दिया। बांग्लादेश में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को हरा दिया है। सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में 150 रन से बांग्लादेश जीत गई। इसके साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरते हुए 75 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे बांग्लादेश की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही।

181 रनों पर ढेर हुई कीवी टीम

मैच के चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 तक सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 5वें दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 181 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 और दूसरी पारी में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे।

टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने बना डाला इतिहास
बांग्लादेश ने लंच से पहले न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की और अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के अलावा किसी दूसरे टीम के खिलाफ टेस्ट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और लिटन दास के बाद नजमुल हुसैन शान्तो कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट जीतने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने।

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई। ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने सुबह 7 विकेट पर 113 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि कप्तान टिम साउदी में 24 गेंद पर 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ईश सोढ़ी ने 91 गेंद पर 22 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

Visited 53 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर