बरसात में डेंगू के इन लक्षणों को न करें इग्नोर, जानें सरल उपाय

कोलकाता : डेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली एक बीमारी है। यह बीमारी डेंगू वायरस द्वारा फैलती है, जो एडिस मच्छर के काटने से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। डेंगू बुखार जनस्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करता है। डेंगू वायरस में चार अलग-अलग सीरोटाइप शामिल हैं, और यह फ्लेवीवायरिडी परिवार का हिस्सा होता है। मच्छर द्वारा काटने पर, वायरस रक्तमांश में प्रवेश करता है और कई लक्षणों का कारण बनता है।

 

लक्षण : अचानक तेज बुखार, सिरदर्द,जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द, आँखों में दर्द व जी मचलाना, उल्टी आना, खुजली, थकान। ये आमतौर पर डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। डेंगू से होने वाले बुखार जानलेवा साबित हो सकते हैं। मच्छर के काटने के 1-2 दिन बाद से लक्षण पहचान में आने लगते हैं।

 

उपाय

  • डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए हम अपने शरीर को ढककर रख सकते हैं। जिन जगहों पर पानी रखते हैं वहां आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें। जिससे मच्छरों का बढ़ावा कम हो।
  • डेंगू का टीका लगवाने से डेंगू से बचा जा सकता है। अपने चिकित्सक से परामर्श लें और टीका लगवाएं। यदि आपको डेंगू के लक्षण मिलते हैं, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उपयुक्त उपचार लें।
  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें। कूलर के पानी को सदैव समय से बदलें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें। यदि आपको डेंगू हो जाए तो ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड्स की चीजे पिएं। हल्का और सादा खाना खाएं।
  • डॉक्टर की सलाह लिए ‌बिना क‌िसी भी प्रकार की दवाई न लें। इसके अलाव अपने खान-पान पर विशेष तौर पर ध्यान दें।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आगे पढ़ें »

ऊपर