रांची में विरोधी बैठक में टीएमसी की प्रतिनिधित्व करेंगे विवेक गुप्ता

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एकबार फिर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक होने जा रही है। रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से इस बैठक का आयोजन किया गया है। उस बैठक में देश के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल को भी न्योता दिया गया है। तृणमूल विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक गुप्ता को पार्टी प्रतिनिधि के रूप में भेजने का निर्णय लिया गया है। तृणमूल ने जानकारी दी है कि वह रविवार को रांची में होने वाली बैठक में टीएमसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। दरअसल, मतदान शुरू होने के बाद विपक्षी नेता पहली बार इस बैठक में बैठ रहे हैं। इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आखिरी बैठक 31 मार्च को दिल्ली में हुई थी। उस समय तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने उस बैठक में तृणमूल का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार विवेक गुप्ता विपक्षी गठबंधन की बैठक में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधि होंगे। संयोग से गठबंधन की पहली बैठक पिछले साल पटना में हुई थी। बाद में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई में भी गठबंधन की बैठकें हुईं। झारखंड में विपक्षी गठबंधन में जेएमएम-आरजेडी और कांग्रेस लड़ रहे हैं। ईडी ने इसी साल 31 जनवरी को जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उस समय तृणमूल नेतृत्व उनके साथ खड़ा था। झामुमो की ओर से यह बैठक हेमंत की पत्नी कल्पना ने बुलाई हैं। राजधानी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, कल्पना के साथ खड़े होने का संदेश देने के लिए सभी ‘इंडिया’ गठबंधनों के नेता रांची बैठक में शामिल होंगे। टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी का अहम संदेश ले कर विवेक गुप्ता रांची पहुंच रहे हैं।

Visited 3 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान व्यक्ति ने थप्पड़ मारा

नई दिल्ली : दिल्ली की नॉर्थ सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला आगे पढ़ें »

ऊपर