कोलकाता में बिल्डरों से अवैध वसूली की तो चलेगा कानूनी डंडा, पुलिस की बड़ी पहल

शेयर करे

कोलकाता: शहर में अगर कोई व्यक्ति किसी बिल्डिंग के निर्माण के दौरान प्रमोटर से रंगदारी मांगता है या फिर सिडिंकेट से रॉ मैटेरियल खरीदने के लिए दबाव डालता है तो उसकी अब खैर नहीं है। कोलकाता पुलिस अब प्रोमोटर्स व डेवलपर्स से वसूली एवं सिंडिकेट राज चलाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। मंगलवार को लालबाजार में महानगर के बड़े रियल इस्टेट कंपनी के प्रतिनिधि , विभिन्न इलाकों के प्रोमोटर्स और डेवलपर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी मुरलीधर शर्मा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में श्रीजन, मर्लिन, सिद्धा, कलीम ग्रुप सहित खिदिरपुर, दक्षिण कोलकाता एवं मध्य कोलकाता के मझोले प्रमोटर्स और डेवलपर्स भी मौजूद थे। बैठक में कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (ओ) अजय प्रसाद भी मौजूद थे। कोलकाता पुलिस ने प्रोमोटर्स और डेवलपर्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पुलिस के अनुसार अगर किसी प्रोमोटर से कई जबरन रुपये मांगता है या फिर सिडिंकेट से निर्माण सामग्री खरीदने के लिए दबाव डालता है वह 9432611000 पर कॉल कर जानकारी दे सकता है। पुलिस उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेगी । इसके अलावा पुलिस ने प्रोमोटर्स और डेवलसर्प को अवैध निर्माण के बारे में जानकारी साझा करने को कहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने महानगर के विभिन्न प्रोमोटर्स और डेवलपर्स को लेकर एक बैठक बुलायी थी बैठक के दौरान कई प्रोमोटर ने विभिन्न इलाकों रंगदारी मांगने और सिंडिकेट राज को लेकर शिकायत पुलिस से की ।

अवैध निर्माण के बारे में कोई भी नागरिक भी दे सकता है जानकारी

पुलिस के अनुसार वसूली और सिडिंकेट के अलावा आम नागरिक भी इस हेल्पलाइन नंबर पर उनके इलाके में हो रहे अवैध निर्माण के बारे में जानकारी दे सकते हैं। ध्यान रहे इससे बिना कारणवश शिकायत से किसी को परेशान न किया जाये अन्यथा उल्टा एक्शन होगा। पुलिस के अनुसार हेल्पलाइन के लिए जरिए वसूली और सिडिंकेट राज पर लगाम कसने के साथ ही अवैध निर्माण को बंद करना उनका लक्ष्य है। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले गार्डनरिच में निर्माणाधीन अवैध मकान ढहने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद ही कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस शहर में अवैध निर्माण को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस की ओर से डेवलपर्स और प्रमोटर्स के साथ हुई बैठक भी शामिल है।

रिपोर्ट- दीपक रतन मिश्रा

Visited 42 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर