Kolkata News : गर्मी बढ़ते ही पंखा, कूलर व एसी का बाजार उछाल पर

एसी, पंखा, कूलर व अन्य इलेक्ट्रानिक अप्लायंस की खरीदारी करते लोग

कोलकाता : गर्मी के पूरे शबाब पर आते ही इलेक्ट्रानिक्स का बाजार गुलजार हो गए है। भीषण गर्मी की वजह से बाजार में पंखा, फ्रीज, कूलर व एसी की डिमांड बढ़ गई है। गर्मी का आलम यह है कि बाजार में हाथ पंखे का भी स्टॉक नजर आने लगा है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रानिक्स दुकानों ने भी लोगों की जरूरत को पूरा करने के सामानों का स्टॉक कर लिया है। गर्मी की तपिश बढ़ते की जरूरत के सामानों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है। जहां पंखा में सीलिंग फैन 1050 से 3000 रुपये, टेबुल फेन 700 से 2500 रुपये तथा स्टैंड फेन 1100 से 4000 रुपये तक में उपलब्ध है। वहीं कूलर 5500 से 12000 रुपये फ्रीज 11800 से 45000 रुपये तो एयर कंडीशन का 36000 से 55000 के रेंज तक में उपलब्ध है। वहीं टेबुल फैन, स्टैंड फैन, केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है। इधर, गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने एसी के कारोबार की ओर भी अपना हाथ बढ़ाया है। खासकर कार्यालयों में कूलर की अच्छी-खासी मांग है और इस मांग को देखते हुए ही व्यवसायी कूलर व एसी के प्रति उत्साहित हैं। दुकानों पर ऐसे उत्पादकों का स्टॉक नजर आ रहा है। दो-तीन वर्षों से गर्मी में एसी, फ्रिज, कूलर व पंखे की मांग बढ़ती ही दिखाई दे रही है। पिछले वर्ष के मुताबिक, इस वर्ष बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

क्या कहना है दुकानदारों का

इस विषय में कोल्डन इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राम बाबु ने सन्मार्ग से बातचीत में बताया कि इस सप्ताह बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले बिक्री करीब 70 प्रतिशत बढ़ गई है। प्रतिदिन लगभग 30 एसी बिक रहा है और करीब 70 लोग एनक्वायरी करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गर्मी में स्टॉक खत्म हो गया था, इसलिए इस बार सभी अप्लायंस का पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है। रिलायंस डिजिटल के स्टोर मैनेजर संजय सेन ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 20 प्रतिशत बिक्री बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग 20 फ्रिज बिक रहे हैं। रायपुर इलेक्ट्रॉनिक की सेल्स गर्ल पियाली ने बताया कि दुकान में कुछ दिनों से एसी, फ्रिज व पंखे की मांग काफी बढ़ गई है। हालांकि लोग एसी, फ्रिज व पंखे की तुलना में कूलर की खरीदारी कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 से 40 ग्राहक खरीदारी करने दुकान में आ रहे हैं। साथ ही केबी इलेक्ट्राेनिक्स के दुकानदार ने कहा कि मार्केट में काफी पोर्टेबल व एनर्जी इफिसिएंट अप्लायंसेज मौजूद हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर