यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया

Fallback Image
शेयर करे

कोलकाता : रैगिंग की कथित घटना के कारण एक छात्र की मौत के बाद विवादों में घिरे यादवपुर विश्वविद्यालय के एक स्नातकोत्तर छात्र ने बुधवार को लड़कों के मुख्य छात्रावास के कुछ वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाए। कला विभाग के छात्र की शिकायत के एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय ने उन छह छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी जो कथित तौर पर उस घटना में शामिल थे, जिसके कारण अगस्त में एक छात्र की मौत हो गई थी। छह छात्रों को अनिश्चितकाल के लिए परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

छात्र ने मेल के माध्यम से बताया

एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर छात्र ने कला के डीन को एक मेल में शिकायत की है कि छात्रावास मेस समिति द्वारा स्थानीय बाजार से आवश्यक सामान खरीदने का काम सौंपे जाने के बाद उसे विभिन्न प्रकार की मानसिक यातना और दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा।

छात्र ने आगे लिखा क‌ि ‘मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं क्योंकि कुछ छात्र मेरे प्रति रुखा भाव दिखा रहे। न ही मेरे लिए बाहर से अपनी पढ़ाई जारी रखना संभव है। कृपया मुझे उस विशेष ब्लॉक से जहां मैं अभी रहता हूं से बाहर परिसर में किसी अन्य छात्रावास में स्थानांतरित कर दें।’

विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा

बता दें क‌ि छात्र का मेल पाकर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव ने ‘संवाददाताओं’ से कहा ‘मैंने इस (छात्र के मेल के) बारे में सुना है। एंटी-रैगिंग समिति के संयोजक मामले की जांच कर रहे हैं।’ शिकायत पर चिंता जताते हुए यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जेयूटीए) के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने विश्वविद्यालय अधिकारियों से त्वरित जांच और ‘रैगिंग के खतरे को खत्म करने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने का आज़्वान किया। बता दें कि नौ अगस्त को उसी छात्रावास भवन में स्नातक प्रथम वर्ष के एक बंगाली छात्र की रैगिंग और उसके बाद मौत की घटना ने परिसर और राज्य को हिलाकर रख दिया। कथित रैगिंग की घटना के बाद नौ अगस्त को विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से छात्र गिर गया था और अगली सुबह एक निजी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में अब तक छह स्नातक छात्रों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Visited 62 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर