Kolkata News: टेंगरा में चुनावी जीत के बाद आपस में ही लड़ गए TMC के दो गुट

शेयर करे

कोलकाता : टेंगरा थानांतर्गत गोविंद खटिक रोड में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी। झड़प में दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गये। आरोप है कि दोनों गुट की तरफ से जमकर एक दूसरे को लक्ष्य कर पथराव और कांच की बोतलें फेंकी गयीं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: West Bengal Weather: दक्षिण बंगाल के कई जिलों में उमस और गर्मी से हाल बेहाल, कब तक आएगा मॉनसून ?

 

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह टेंगरा के गोविंद खटिक रोड में दीपक और उत्तम नामक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि सुबह पहले दोनों में धक्का-मुक्की हुई। बाद में दोनों का झगड़ा दो मोहल्ले के झगड़े में बदल गया। आरोप है कि झड़प के दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे को लक्ष्य कर पथराव किया और कांच की बोतलें भी फेंकीं। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों गुट तृणमूल से जुड़े हुए हैं। उनके बीच बस्ती को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट और केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

 

दूसरी घटना हुगली में हुई है। यहां लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही कोन्नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भीड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट पर आरोप प्रत्यारोप लगाया। श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र से टीएमसी की जीत हासिल करने के बाद बीती रात दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गये। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

 

Visited 103 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने गृह मंत्रालाय से की थी शिकायत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय को
कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस
कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्ड‌िंग के 5वें तल्ले से
कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
ऊपर