कोलकाता : न्यूटाउन के विश्व बंगला गेट के निकट चलती बस में आग लग गई। मौकेबपर पहुंचे दमकल के दो इंजन ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर चिड़ियाखाना से न्यू टाउन की ओर जाने वाली 260 नंबर रुट की बस जब न्यू टाउन शापु्रजी की ओर जा रही थी तभी उसके इंजन से धुआं निकलने लगा । बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए। दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Visited 122 times, 1 visit(s) today