एक विवाह ऐसा भी : 2000 हजार रुपए में हो गई IAS और IPS की शादी

नई दिल्ली : आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की शादी इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों की शादी के चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। हाई प्रोफाइल लोग अपनी शादी में लाखों-करोड़ों खर्च कर देते हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका ने सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट में शादी की है। माला, मिठाई और कोर्ट फीस में दोनों ने 2000 रुपए खर्च किए हैं। इसके बाद हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दरअसल, युवराज मरमट रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। कोर्ट में उन्होंने तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी मोनिका से शादी रचाई है। कोर्ट रूम में मौजूद लोग सादगीपूर्ण शादी को देखकर हैरान थे। दोनों ने कोर्ट रूम में ही एक-दूसरे को मालाएं पहनाई हैं। सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई है। जयमाला के बाद दोनों ने लोगों को मिठाई बांटी है।

2000 हजार रुपए में हो गई शादी

आईएएस अफसर युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की शादी में मात्र दो हजार रुपए खर्च हुए हैं। इस शादी में न तो कोई बैंड बाजा था और न बाराती थे। कोर्ट मैरिज के दौरान मिठाई और माला का खर्च हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों की पहचान ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
2021 बैच के अफसर हैं दोनों

दरअसल, आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका 2021 बैच के अफसर हैं। युवराज मरमट को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है जबकि पी मोनिका तेलंगाना कैडर की हैं। यूपीएससी में आईएएस युवराज मरमट को 458 और पी मोनिका को 637 रैंक आया था।
ट्रेनिंग के दौरान परवान चढ़ा प्यार

वहीं, आईपीएस अफसर पी मोनिका आईएएस अफसर युवराज मरमट की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवार चढ़ा। आईएएस अफसर युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर सिटी के रहने वाले हैं। बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। आईएएस बनने से पहले इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में उनका चयन हुआ था।
फैशन आइकॉन हैं आईपीएस अफसर पी मोनिका

इसके साथ ही आईपीएस अफसर पी मोनिका फैशन आइकॉन हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही स्टाइलिश भी हैं। आईपीएस पी मोनिका ने पैथोलॉजी में स्नातक किया है। फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं। शादी के बाद दोनों कैमरे के सामने नहीं आए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर