सौतेली मां ने 11 साल के बेटे की हत्या कर सीवर टेंक में फेंका शव

गाजियाबाद : मोदीनगर में एक मां ने नाबालिग बेटे की जान ले ली। इतना ही नहीं, बच्चे की लाश को पत्थरों से बांधकर गटर मे फेंक दिया। CCTV कैमरे में घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, गोविन्दपुरी निवासी राहुल सेन ने मोदीनगर थाना में सूचना दी कि जब वह रविवार रात को घर लौट तो उन्हें उनका 11 वर्षीय पुत्र नहीं मिला। इसके बाद सूचना के आधार पर मोदीनगर थाना ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में पुलिस ने इनके घर के आस पास सीसीटीवी फुटैज को खंगाला तो पाया गया कि कल इनका बेटा घर से बाहर नहीं निकला था। इसके बाद संदेह होने पर घर के अंदर तलाशी की गई तो बच्चे का शव सीवर टेंक में मृत अवस्था में पाया गया।

घर के सदस्यों और पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर मृत बच्चे की सौतेली मां द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसने बच्चे को गला घोंटकर मार डाला और उसकी हत्या के बाद बचने के लिए शव को सीवर टेंक में डाल दिया गया। नेशनल क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एनसीआईबी) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मणिपुर में उग्रवादियों के दो समूहों में गोलीबारी, 13 लोगों की मौत

इम्फाल: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है। इस बार उग्रवादी गुटों ने राज्य के तेंगनोउपल जिले आगे पढ़ें »

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, कप्तान बावुमा बाहर

नई दिल्ली: भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे ओर 2 आगे पढ़ें »

ऊपर