Satyapal Malik: कभी BJP के खास माने जाने वाले सत्यपाल मलिक के घर आज क्यों पहुंची CBI ?

Fallback Image
शेयर करे

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार (22 फरवरी) को जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत अलग-अलग लोगों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। रिपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुई है।

बताया जा रहा है कि जब CBI ने छापा मारा, तब सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। इसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह की ओर से सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं। इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।”

 

मई 2023 में भी हुई थी छापेमारी

बता दें कि पिछले साल मई में भी CBI ने इसी केस में 12 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें से एक जगह सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी की थी। जांच एजेंसी ने सौनक बाली के यहां छापेमारी की थी, जो सत्यपाल मलिक का मीडिया एडवाइजर था। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि जिन 30 ठिकानों पर रेड हो रही है, वो किन राज्यों में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी से इसलिए हुआ था झगड़ा

सत्यपाल मलिक BJP के नेता थे, लेकिन अब वह बीजेपी के दुश्मनों में गिने जाते है। इस दुश्मनी की शुरुआत उनके जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहने के दौरान हुई थी। निजी मीडिया को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने बताया था कि पुलवामा हमले और किसान आंदोलन को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस हो गई थी। मलिक ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि ये किसान 4 महीने से धरने पर बैठे हैं, उनसे बात करें। खुद बात नहीं करनी तो किसी ओर के जरिए बात करें तो वो बोले नहीं कुछ नहीं होता वो चले जाएंगे। मैं इस पर रिएक्ट कर गया और मैंने कहा कि इनसे लड़ा नहीं जाता बात की जाती है। इसके बाद मेरी उनसे बातचीत बंद हो गई।

Visited 64 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर