डीजल गाड़ियों की बढ़ेंगी कीमतें! इन वजहों से सरकार ले रही है फैसला

नई दिल्ली: डीजल गाड़ियों को खरीदने से पहले अब केंद्र सरकार के जल्द लिए जाने वाले नए फैसले आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत जीएसटी टैक्स लगाने के लिए विचार कर रहे हैं। इसके लिए नितिन गडकरी वित्त मंत्रालय के सामने प्रस्ताव रखने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की इसके पीछे मंशा ग्रीन एनर्जी पर चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देना है। इस टैक्स को मंत्री नितिन गडकरी ने पॉल्यूशन टैक्स का नाम दिया है। बता दें कि देश में ज्यादातार कमर्शियल वाहन डीजल से चलते हैं।

ग्रीन एनर्जी वाले वाहनों पर फोकस

नितिन गडकरी ने पॉल्यूशन टैक्स नाम देते हुए कहा कि देश में डीजल से चलने वाली गाड़ियों में कमी लाने के लिए केवल यही एक तरीका है। उन्होंने कहा कि हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से डीजल इंजन वाली गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग में कमी करने का आग्रह कर रहे हैं। उनके मुताबिक अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये टैक्स लागू करना जरुरी हो जायेगा। जिसके चलते इन गाड़ियों की बिक्री में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल से चलने वाले इंजन (गाड़ियां, जेनरेटर सभी) पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने के लिए मैं आज शाम को ही वित्त मंत्री को लिखित प्रस्ताव देने जा रहा हूं।

डीजल गाड़ियों की बिक्री में गिरावट
बता दें कि साल 2014 के बाद से पेट्रोल-डीजल की फिर से तय की गई कीमतों की वजह से देश के घरेलू बाजारों में डीजल इंजन गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह से पिछली वित्त वर्ष में कुल गाड़ियों की बिक्री में डीजल डीजल इंजन गाड़ियों की संख्या लगभग 18% रही है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में यह करीब 53 प्रतिशत थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात सियाम के 63 वें सालाना कनवोकेशन में कही।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर