BJP विधायक की आपत्तिजनक फोटो वायरल, बोलीं- तस्वीरें झूठी, आरोपियों पर होगी कार्रवाई

महिला BJP विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मामले में विधायक ने कहा कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश हैं। वहीं, फोटो में दिख रहे शख्स को लेकर भी उन्होंने बड़ी बातें कही है।

बेतिया: बिहार के नरकटियाकंज से BJP विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में विधायक के साथ एक व्यक्ति दिख रहा है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि वह दो साल पहले उनके साथ काम करता था। बुधवार (16 अगस्त ) को तस्वीर वायरल होने का मामला सामने आया है। तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में अलग-अलग तरह की चर्चा होने लगी है।

रश्मि वर्मा ने फोटो को बताया झूठा

तस्वीरें वायरल होने के बाद विधायक को जब पता चला तो उन्होंने कहा कि यह फोटो गलत है और एडिट कर छेड़छाड़ किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि भ्रामक एवं झूठी फोटो एडिट कर उनको बदनाम किया जा रहा है। उनके चरित्र पर लांछन लगाने की साजिश है।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज करेंगी शिकायत

रश्मि वर्मा ने आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की तस्वीरों पर ध्यान न दें। अपने मोबाइल से फोटो को डिलीट करें। जो भी इस प्रकार की फोटो वायरल कर रहे हैं वह मुझे सूचित करें। जिसने इस तरह की फोटो वायरल की है उनके खिलाफ एफआईआर और मानहानि का केस करने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि जनता में उनके खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में विरोधियों को फायदा मिले। उन्होंने जनता को अपना भगवान बताते हुए कहा कि मैं जनता के सहारे हूं।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गलने लगेगी शरीर की चर्बी, डेली रूटीन में करें ये बदलाव

कोलकाता : मोटापा आज के दौर में एक गंभीर समस्या बन गया है। खराब खान-पान और सुस्त जीवनशैली की वजह से बहुत लोग अपने बढ़ते आगे पढ़ें »

Kolkata on Dengue & Viral Fever Alert : डेंगू और वायरल फीवर की दोहरी मार झेल रहे हैं कोलकाता के लोग

30 से 40% बढ़ी पैरासिटामाॅल की बिक्री कोविड जैसे लक्षण भी दिख रहे मरीजों में सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां घर आगे पढ़ें »

ऊपर