
नई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आज दिल्ली में सगाई होने जा रही है। दिल्ली में इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बीच खुद को आम आदमी पार्टी का समर्थक बताने वाली एक लड़की अलग अंदाज में राघव चड्ढा से सगाई में बुलाने के लिए कहा है। उसने ट्विटर पर लिखा है कि अगर उसे सगाई में नहीं बुलाया गया तो वो नरेंद्र मोदी को वोट देगी। AAP समर्थक की ये धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।