National Mathematics Day: गणित के जादूगर रामानुजन की जयंती आज, बेहद कम उम्र में बनें मैथ्स के महारथी

शेयर करे

नई दिल्ली: आज राष्ट्रीय गणित दिवस है। प्रति वर्ष 22 दिसंबर को राष्‍ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है। आज ही के दिन श्रीनिवास रामानुजन की भी जयंती है। उनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। गणित के क्षेत्र में रामानुजन का योगदान है। उन्‍हें गणित का जादूगर भी कहा जाता है। उनके योगदान की वजह से भारत सरकार ने 26 फरवरी 2012 को अधिसूचना जारी करते हुए श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। तब से हर साल 22 दिसंबर को राष्‍ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आपको बताते हैं कि उनका गणित के क्षेत्र में भारत के लिए क्या अहम योगदान था।

गणित में रामानुजन का योगदान

रामानुजन ने कम उम्र में ही कई सिद्धांत व लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक सूत्र दे दिए थे। 12 साल से भी कम उम्र में उन्‍होंने त्रिकोणमिति में महारथ हासिल कर ली थी और कई प्रमेय विकसित किए। उन्होंने नंबर 1729 को मैजिक नंबर कहा था। मैथमेटिकल एनालिसिस, नंबर थ्योरी, इनफिनिट सीरीज और कंटीन्यूड फ्रैक्शन जैसे गणित के विषय रामानुजन ने ही दिए है। रामानुजन को ‘लंदन मैथमेटिक्स सोसाइटी’ में भी चुना गया था। उनके जीवन पर आ‍धारित एक फिल्‍म भी बन चुकी है। इस फिल्‍म का नाम है द मैन हू न्यू इनफिनिटी (The Man Who Knew Infinity)। इस फिल्‍म में रामानुजन का किरदार ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पाटिल ने निभाया था।

बीमारी के कारण हुआ निधन
रामानुजन को 32 साल की उम्र में टीबी की बीमारी हो गई। जिससे वह ठीक नहीं हो पाए और उनका निधन हो गया। उनके योगदान को देखते हुए साल 2012 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया।

क्‍या है गणित दिवस का महत्‍व ?
हर साल 22 दिसंबर को गणित दिवस मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों और देश-दुनिया में उनके दिए गए योगदान के प्रति जागरुक करना है। इस दिन बच्‍चों को किताबों से हटकर क्रिटिकल थिंकिंग और लॉजिकल रीजनिंग में एंगेज होने के लिए प्रेरित किया जाता है। कई स्‍कूलों में  अन्य एजुकेशनल प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं।
Visited 88 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर