Mumbai Murder Case : मनोज को ‘मामा’ बताती थी सरस्वती, मंदिर में की थी शादी…

शेयर करे

मुंबई :  मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की की हत्या से पूरा देश सन्न है। 56 साल के मनोज साने पर 32 साल की सरस्वती की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है, लेकिन अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मनोज और सरस्वती शादीशुदा थे और उन्होंने मंदिर में शादी की थी। सरस्वती ने इस शादी के बारे में अपनी बहनों को भी बता रखा था, लेकिन वह आमतौर पर मनोज को मामा बताती थी। सरस्वती की तीन बहनें है। बचपन में ही उसके मां-बाप अलग हो गए थे। मां-बाप के अलग हो जाने के बाद सरस्वती अपनी मां के साथ रहने लगी थी लेकिन कुछ ही सालों के भीतर उसकी मां की मौत हो गई। मां की मौत के बाद सरस्वती अहमदनगर के जानकीबाई आप्टे बालिका आश्रम में रहने लगी। आश्रम में उसने कक्षा एक से दसवीं तक की पढ़ाई की। वह दस सालों तक इसी आश्रम में रही। सरस्वती ने 18 साल की होने पर आश्रम छोड़ दिया और औरंगाबाद में अपनी बहन के साथ रहने लगी। वह चार सालों तक बहन के साथ रही। इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई। मुंबई में वह मनोज साने के संपर्क में आई।

मनोज साने ने नौकरी दिलाने में की थी मदद

मुंबई में मनोज साने ने नौकरी दिलाने में सरस्वती की मदद की, जब सरस्वती को मुंबई में रहने का कोई ठिकाना नहीं मिला तो मनोज ने बोरीवली में अपने फ्लैट में उसे रहने दिया। वह बोरीवली में मनोज के फ्लैट में कुछ समय तक रही। यह वह समय था, जब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। वे कानूनी तौर पर शादी करना चाहते थे लेकिन उन्होंने बाद में मंदिर में शादी की। मनोज साने और सरस्वती सात सालों से मीरा रोड वाले फ्लैट में रह रहे थे। मूल रूप से सरस्वती औरंगाबाद की है। आश्रम में सरस्वती के कुछ एजुकेशनल दस्तावेज भी थे, जिसके लिए वह नियमित तौर पर मनोज के साथ अहमदनगर जाती थीं। आश्रम में सरस्वती ने मनोज को अपना मामा बताया था। फिलहाल सरस्वती की बहनों के बयान लिए जा रहे हैं। उनका डीएनए टेस्ट भी किया जाएगा।

सरस्वती की हत्या के बाद खुद की भी जान लेना चाहता था साने

सरस्वती की हत्या के मामले में नया नगर पुलिस ने गुरुवार को मनोज साने को गिरफ्तार किया था। साने को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। साने के साथ पूछताछ में उने पुलिस को बताया कि वह सरस्वती के शव के टुकड़े-टुकड़े कनरे के बाद खुद की भी जान लेना चाहता था।

राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मीरा रोड स्थित अपने फ्लैट में तीन बाल्टियों में सरस्वती के शरीर के कटे टुकड़ों को रखा था। वह शव की दुर्गंध छिपाने के लिए नियमित तौर पर फ्लैट में स्प्रे करता था। यह मामला उस समय सामने आया, जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबी आने की शिकायत कर पुलिस को इसकी सूचना दी।

सरस्वती के सिर के भी टुकड़े कर दिए थे

पुलिस का कहना है कि मनोज साने ने सरस्वती के सिर के भी टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि साने ने ना सिर्फ शव को काटने के बाद उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला था बल्कि उन्हें भूना भी था और उन्हें बाल्टी में छिपा दिया था। कहा जा रहा है कि सरस्वती की चार जून को मौत हो गई थी और यह मामला सात जून को सामने आया।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि साने बीते कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को कुछ खिला रहा था जबकि उसने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। साने के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या हुआ था?

मुंबई के मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में 7 जून को पुलिस की टीम पहुंची। दरअसल पड़ोसियों ने इस सोसाइटी के एक फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी। जब पुलिस सातवीं मंजिल पर मौजूद इस फ्लैट में पुलिस पहुंची तो उनके होश उड़ गए। यहां पुलिस को तीन बाल्टियों में लाश के टुकड़े मिले। पुलिस को खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिले। शव के ये टुकड़े सरस्वती वैद्य नाम की महिला के बताए गए, जो उस फ्लैट में 56 साल के मनोज साने के साथ रहती थी। पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने दिल दहलाने वाला सच उजागर किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि शव को काटने के लिए बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया था। वह तीन दिनों तक घर में अपनी लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े करता रहा। आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे। शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला। उसने हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शव टुकड़ों को उबालकर कुत्तों को भी खिलाए।

 

Visited 175 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर