Viral Video : 10 रुपए में 7 गोलगप्पे नहीं मिले तो बीच सड़क पर ही …

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग सड़क पर लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को सड़क पर पटका और मारपीट की। बताया गया कि लड़ाई के पीछे ‘गोलगप्पा’ था। दुकानदार द्वारा कम गोलगप्पे खिलाये जाने के बाद एक दबंग ने उसकी पिटाई कर दी। खबरों की मानें तो दुकानदार ने दस रुपए में सात गोलगप्पे खिलाने से इंकार कर दिया था, इससे एक दबंग शख्स नाराज हो गया और दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दुकानदार और दबंग शख्स के बीच मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में दोनों फिल्मी स्टाइल में सड़क पर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। मामला सदर कोतवाली के आकिल तिराहे का बताया जा रहा है।
पुलिस अब करेगी कार्रवाई


वहीं वायरल वीडियो के संबंध में हमीरपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में थाना कोतवाली सदर में कोई सूचना एवं तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो का संज्ञान लिया गया है, मारपीट करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जबकि लोगों का कहना है कि इस जगह पर अक्सर मारपीट होती रहती है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रभात नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह देश का दुर्भाग्य है कि लोग ₹2 के गोलगप्पे के लिए युद्ध कर रहे हैं।’ गुलशाद रजा ने लिखा, ‘क्या मतलब था झगड़ा करने का 2 और गोलगप्पे और खिला देते।’ नदीम ने लिखा, ‘हम किस युग में जी रहे हैं भाई? सोचो एक गोलगप्पे के लिए इतना झगड़ा?’ @AlviMeraz ने लिखा, ‘दुःख की बात ये है कि लोग इस झगड़े को छुड़ाने की जगह बस वीडियो बना रहे हैं।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर