बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, 100 घायल

शेयर करे

बक्सर: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे बुधवार(11 अक्टूबर) को बिहार के बक्सर जिले में पटरी से उतर गए। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर बक्सर के पास रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया और सभी आला अधिकारी थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश ने मुआवजे का भी ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान भी किया है।

अधिकारियों को रेल मंत्री का निर्देश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी मिलते ही, विभाग के सीनियर अधिकारियों को रेल भवन पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया। रेल मंत्री फिलहाल भोपाल में हैं और वे वहीं से हालात पर नजर रखे हैं। घटना में 4 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया। रेल विभाग और जिला प्रशासन की मेडिकल टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

पटना से भागलपुर जा रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हादसे की सूचना पाते ही नवगछिया से बक्सर लौट आए। उन्होंने बक्सर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को घटनास्थल पर मदद करने का निर्देश दिया। अश्विनी चौबे गुरुवार को भागलपुर में होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे लेकिन अब उन्होंने सभी कार्यक्रमो को स्थगित कर दिया है। उन्होंने घटना के बारे में रेल मंत्री को जानकारी देने के साथ ही एनडीआरएफ के डीजी से भी बात की। पटना से एनडीआरएफ की एक यूनिट रघुनाथपुर बक्सर भेजा गया है।

तेजस्वी यादव ने किया पोस्ट

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर जाने पर बिहार के डिप्टी-सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और बक्सर व भोजपुर के अधिकारियों से बात की है। उन्हें यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने व घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर