
नोएडा: अक्सर हम बाहर जाते हैं या कहीं ट्रैवल करते हैं तो इयरफोन से गाना सुनते हुए समय बिताना पसंद करते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि इयरफोन के कारण रोज कितनी घटनाएं होती हैं। इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई। यहां एक छात्र कान में ईयरफोन लगा कर बेसुध होकर नाच रहा था, इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। छात्र संगीत सुनने में इतना खो गया था कि उसे किसी बात का आभास ही नहीं रहा और वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक छात्र की रविवार रात अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था। इस दौरान उसे छत के अंतिम छोड़ का अहसास नहीं रहा। वह लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़ा। लड़के के घर की छत से नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया। उसके परिजनों ने उसे तत्काल आनन-फानन अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
नोएडा सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाला सौमित्र विश्वास रविवार रात ईयरफोन लगाकर अपने घर की छत पर संगीत सुनते हुए नाच रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। डीपी शुक्ला ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।