Iran Israel News: कभी ईरान-इजराइल थे अच्छे दोस्त, फिर कैसे बने एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन ?

शेयर करे

नई दिल्ली: ईरान और इजराइल दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ईरान ने इजराइल पर ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलों से हमला कर दिया। ईरान ने इजराइल के नवातिम एयरबेस पर अटैक किया, लेकिन इसके बावजूद इजराइल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इजराइली सेना ने दावा किया कि करीब 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइलों को इजराइल की सीमा में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया गया। ये पहली बार है कि जब ईरान ने इजराइल पर सीधा हमला किया है। 1979 तक ईरान और इजराइल के संबंध भी बहुत अच्छे थे। आपको बताते हैं कि 1979 के बाद ऐसा क्या हुआ, जिससे ईरान और इजराइल के संबंध बिगड़ते चले गए। वर्तमान में ईरान और इजराइल में युद्ध जैसे हालात हैं। दरअसल, 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास अटैक हुआ था और उसमें ईरान के 2 टॉप कमांडर मारे गए थे। इसके अलावा 13 अन्य लोग भी मारे गए थे। इस हमले का आरोप ईरान ने इजराइल पर लगाया था और सबक सिखाने की बात कही थी। इसी के बाद ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया।

कभी ईरान और इजराइल के संबंध थे अच्छे

बता दें कि इजराइल और ईरान में रिश्ते हमेशा से इतने खराब नहीं था। 1979 तक दोनों देश अच्छे संबंध रखते थे। ईरान तो तुर्की के बाद दूसरा मुस्लिम बहुल देश था जिसने इजराइल के साथ संबंध स्थापित किए थे। लेकिन 1979 में जब ईरान में इस्लामिक क्रांति हुई तो ईरान ने इजराइल से अपने रिश्ते खत्म कर लिए। तब से लेकर आज तक ईरान और इजराइल दोस्त नहीं बन पाए। ईरान ने इससे पहले कभी सीधे तो इजराइल पर हमला नहीं किया था लेकिन साथियों के जरिए इजराइल की मुश्किलें जरूर बढ़ाई हैं।

ये भी पढ़ें- Iran Israel News: ईरान से आई अच्छी खबर, जहाज में फंसे 17 भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी

कैसे खराब हुए ईरान-इजराइल के रिश्ते?

ईरान में इस्लामिक क्रांति आने के बाद अयातुल्लाह खामेनेई देश के सुप्रीम लीडर बने। उन्होंने इजराइल को छोटा शैतान और अमेरिका को बड़ा शैतान तक कह डाला। खामेनेई ने ये भी आरोप लगाया कि ये दोनों देश इलाके में हस्तक्षेप करने की कोशिश करते हैं। 1979 से पहले जिस ईरान के इजराइल से अच्छे रिश्ते थे वह अयातुल्लाह खामेनेई के आने के बाद इजराइल को फिलीस्तीन की जमीन पर कब्जा करने वाला मानने लगा।

किसकी सैन्य ताकत है ज्यादा?

ईरान और इजराइल की ताकत की बात करें तो इजराइल की सेना में 1 लाख 73 हजार सैनिक हैं। वहीं ईरान की आर्मी में 5 लाख 75 हजार एक्टिव जवान हैं। हवाई ताकत में इजराइल आगे है। इजराइल की एयरफोर्स में 612 प्लेन हैं तो ईरान के पास 551 प्लेन ही हैं। टैंक के मामले में ईरान मजबूत है। उसके पास इजराइल से करीब दोगुना टैंक हैं। इजराइल के पास 2200 तो ईरान के पास 4000 से ज्यादा टैंक हैं। युद्धपोत में भी ईरान आगे है। इजराइल के पास 67 तो ईरान के पास 101 युद्धपोत हैं। वहीं, इजराइल के पास 43 हजार तो ईरान के पास 65 हजार बख्तरबंद गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल के पास करीब 80 परमाणु बम हैं। लेकिन ईरान आधिकारिक तौर पर परमाणु संपन्न देश नहीं है।

Visited 28 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर