पहले सांप ने डसा फिर युवक ने सांप को दांत से काटा, हुआ कुछ ऐसा

शेयर करे

नवादा: बिहार के नवादा से अजीब घटना सामने आई है। यहां रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम हो रहा है। मंगलवार को देर रात काम करके सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका निवासी संतोष लोहार को डस लिया। इस घटना के बाद संतोष ने सांप को पकड़ा और उसे तीन बार काटा, जिससे सांप की मौत हो गई।

संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका प्रचलित है कि अगर सांप काटे, तो उसे तीन बार काट लेना चाहिए। इससे सांप का विष असर नहीं करेगा। इसी अंधविश्वास को मानते हुए संतोष ने सांप को ही काट डाला। इससे सांप की मौत हो गई। साथियों ने फिर संतोष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद, बेस कैंप में मौजूद अन्य मजदूरों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा। तभी संतोष की जान बच गई नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapsed: बिहार में 1 दिन में गिरे 5 पुल, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

सांप काट ले तो क्या करें?

डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांप आपको कभी डस ले तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें। सूजन शुरू होने से पहले अंगूठियां और घड़ियां निकाल दें। यदि संभव हो तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें। सांप की पहचान करने से सांप के काटने के उपचार में मदद मिल सकती है। स्वयं गाड़ी चलाकर अस्पताल न जाएं। क्योंकि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को चक्कर आ सकता है। वह बेहोश हो सकता है।

सांप के काटने पर क्या न करें?

सांप को न उठाएं और न ही उसे फंसाने की कोशिश करें। कभी भी विषैले सांप को न छुएं, मरे हुए सांप या उसके कटे हुए सिर को भी नहीं। घाव को चाकू से न काटें या किसी भी तरह से न काटें। विष को चूसने का प्रयास भी न करें। घाव पर बर्फ न लगाएं और घाव को पानी में न डुबोएं। दर्द भगाने के लिए शराब न पियें। दर्द निवारक दवाएं न लें। बिजली का झटका, टोटका या फिर ओझा गुणी का प्रयोग न करें।

Visited 67 times, 3 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर