Teddy Day Wishes 2024: टेडी डे पर पिघल जाएगा पार्टनर का दिल, भेजें ये क्यूट मैसेज

शेयर करे

नई दिल्ली: आज 10 फरवरी 2024 है। कहा जाए तो वैलेंटाइन विक का चौथा दिन। आज टेडी डे (Teddy Day) है। इस दिन को प्यार और उत्साह के साथ मनाने के लिए अपने खास और दिल के सबसे करीब इंसान को ये मैसेज जरूर भेजें। चाहे आप एक शादीशुदा हो कपल हो या नए प्रेमी, एक प्यारे से टेडी बियर को गिफ्ट में देना आपके प्यार करीबी का दिल अचानक से खुश कर सकता है। इसलिए टेडी के साथ एक प्यारा नोट भी जरूर दें, जिस पर एक स्वीट सा मैसेज भी लिखा हो, जो आपके दिल का हाल बताए।

कुछ इस तरह से करें विश

खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ना बनाएं टेडी के बिन
हैपी टेडी डे

आज-कल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है
हैपी टेडी डे

जो हमारा है टेडी
उसके लिए प्यारा सा टेडी
हैपी टेडी डे

भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मोहबत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से
हैपी टेडी डे

तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह
हैपी टेडी डे

आज टेडी बीयर के दिन तुम से वादा करता हूं,
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा
कभी दुख ना दूंगा, ना कभी तंग करूंगा
हैपी टेडी डे

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा.
हैपी टेडी डे

हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्‍यार
हैपी टेडी डे

कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैंय़
हैपी टेडी डे

मेरी मोहब्‍बत का एक ही उसूल है,
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है,
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना,
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है।
हैपी टेडी डे

 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर