Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में मारे गए 5 लोग, अवैध मदरसे पर कार्रवाई से भड़की थी हिंसा | Sanmarg

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में मारे गए 5 लोग, अवैध मदरसे पर कार्रवाई से भड़की थी हिंसा

उत्तराखंड: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत व 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी जानकारी डीजीपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को दी है। हल्द्वानी के ताजा हालातों पर जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हिंसा में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बता दें क‌ि डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा की ये घटना हुई है। इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया क‌ि अब तक 20 की पहचान हुई है, जिन्हें हमारी टीम जल्दी ही खोज निकालेगी।

होगा सख्त ऐक्शन : सीएम पुष्कर धामी

बता दें क‌ि हल्द्वानी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुक्रवार सुबह उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें क‌ि बीते गुरुवार को हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में ‘मलिक के बगीचे’ में बने अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने JCB मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, SDM परितोष वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बता दें क‌ि हरिद्वार जिले के धनपुरा में फेरुपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान के साथ एलआईयू एसआई नवीन तोमर पुलिस फोर्स के साथ अतिसंवेदनसशील इलाकों में अपनी नजर गड़ाए हुए हैं और ड्रोन कमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया क्षेत्र में अलर्ट किया गया है। सभी जगह पुलिस फोर्स लगाई गई है।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर