G-20 Summit: पत्रकारों को भी परोसे जाएंगे खास देसी व्यंजन, सामने आईं तस्वीरें | Sanmarg

G-20 Summit: पत्रकारों को भी परोसे जाएंगे खास देसी व्यंजन, सामने आईं तस्वीरें

नई दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए देश में मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली में मौजूद है। मेहमानों के स्वागत के लिए करीब 400 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा देसी पकवान और विदेशी डिश भी विदेश के राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधिमंडल को खिलाई जाएंगी। पूरे सम्मेलन को कवर करने के लिए देसी-विदेशी पत्रकारों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई हैं। आपको बताते हैं कि मेहमानों के अलावा पत्रकारों के लिए किन-किन व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।

दूध, ओट्स, वेज के साथ बनाए गए मिक्स ग्रील्ड पास्ता

 

मसाला चना सुन्डल

 

 

दाल से बने ये तड़का ‘जोअर दाल तड़का’ है

 

केसर पीस्ता रसमलाई

 

roasted almond vegetable broth

 

मखाने से बनी स्पेशल डिश

 

ये एक खास तरीके का फूड है जिसमें आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बनाया गया है। इसका नाम Potato lyonnaise है।

 

टोस्ट ग्रीन सैलेड
Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर