नई दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए देश में मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली में मौजूद है। मेहमानों के स्वागत के लिए करीब 400 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा देसी पकवान और विदेशी डिश भी विदेश के राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधिमंडल को खिलाई जाएंगी। पूरे सम्मेलन को कवर करने के लिए देसी-विदेशी पत्रकारों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई हैं। आपको बताते हैं कि मेहमानों के अलावा पत्रकारों के लिए किन-किन व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।
Visited 92 times, 1 visit(s) today