नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जी 20 समिट की शुरुआत हो चुकी है। कल यानी 8 सितंबर को विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी थी। ये सभी मेहमान अब भारत में पहुंच चुके हैं। इससे पहले दिल्ली की साज सज्जा के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बीच बेहद ही डराने वाली खबर उस वक्त सामने आई, जब एक शख्स ने दावा किया कि प्रगति मैदान की ओर आ रहे एक ऑटो में कुछ बम और विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। इस बात के फैलते ही हलचल मच गई।
शख्स को ढूंढने में लगी पुलिस
जैसे ही खबर सामने आई, दिल्ली पुलिस चौकस हो गई और खबर फैलाने वाले शख्स की ढूंढ में लग गई। पता चला कि भालवसा डेयरी इलाके का रहने वाला है, जिसने ट्विटर पर ये अफवाह फैलाई कि प्रगति मैदान की ओर आ रहे शख्स के ऑटो में विस्फोटक सामग्री है। अफवाह फैलते ही दिल्ली पुलिस की भालवसा इलाके की टीम ने शख्स को ढूंढ निकाला और गलत खबर फैलाने के अपराध में उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है।
वायरल हो रहा ट्वीट
Taking swift action on bomb threat hoax in #G20Summit area, #DelhiPolice’s P.S. Bhalswa Dairy team traced the accused and arrested him for spreading false information in public. Legal action is being taken. @dcp_outernorth#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/XpUK6cF6gA
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 8, 2023
पुलिस ने बताया कि किस तरह शख्स पब्लिक में झूठी खबर फैलाकर सबको डराने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, समय रहते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस का भी इस संबंध में किया गया ट्वीट तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इसमें उस शख्स की तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसने अफवाह फैलाई थी।