नई दिल्ली: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज मंगलवार(27 फरवरी) को आठवां समन भेजा है। यह समन दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने भेजा है। 4 मार्च को पूछताछ में शामिल होने के लिए केजरीवाल से कहा गया है। बता दें कि इससे पहले सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन वे ED कार्यालय नहीं गए थे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब मामला कोर्ट में है तो ED बार-बार समन क्यों भेज रही है। ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
AAP का बड़ा दावा
समन को लेकर आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि केजरीवाल को अगले 3-4 दिन में ED गिरफ्तार कर लेगी। उन पर इंडिया गठबंधन से अलग होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन आप इंडिया गठबंधन से अलग नहीं होगी।
कोर्ट आदेश देगी तो ईडी के समक्ष पेश होउंगाः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से मनी लांड्रिंग के मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने कहा कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह ईडी के समक्ष पेश होंगे। यह सातवीं बार है, जब केजरीवाल ईडी के समन पर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री को सातवां समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।
16 मार्च को होगी सुनवाई
समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर ED ने अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। आप संयोजक ने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार और ईडी को अदालत पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने खुद इस मामले में अदालत का रुख किया है और उन्हें अब अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए।