भीषण गर्मी से निपटने के लिए आयोग ने लाई ‘स्पेशल टास्क फोर्स’

नई दिल्ली: भीषण गर्मी और लू की लहर से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है। इसमें हर चरण के चुनाव के 5 दिन पहले चुनाव आयोग मौसम की समीक्षा करेगा और गर्मी के संभावित खतरों को लेकर स्थितियों का आकलन करेगा। इसके लिए आयोग ने एक स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का भी ऐलान किया है, सोमवार को पहले चरण में कम मतदान और भीषण गर्मी से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने सभी हितधारकों के साथ बैठक का आयोजन किया।आयोग की टॉस्क फोर्स में चुनाव आयोग, मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी (एनडीएमए) और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। मतदान के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होना है। आयोग ने मतदान कर्मियों से कहा है कि मतदाताओं की सहूलियतों का अधिक से अधिक ख्याल रखा जाए, इसके लिए राज्य प्रशासन को भी यथासंभव सहयोग देने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि दूसरे चरण में नहीं, पर मई और जून में अगले दौर के मतदान के दौरान देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही होगी। इस बैठक में चुनाव आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे बढ़ते तापमान के बीच मतदाताओं को अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान की जाए, मतदान केंद्रों पर उन्हें छाया, पानी, गर्मी से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर