ये है वो जगह जहां दफनाई जाती हैं बड़ी-बड़ी मशीनें, समुद्र से है कोसों दूर

नई दिल्ली: दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां मृत इंसानों को नहीं बल्कि उपग्रहों को दफनाया जाता है। ये वो सैटेलाइट्स होते हैं जो स्पेस में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके होते हैं। जिसके बाद उन्हें यहां डंप कर दिया जाता है। नासा के अनुसार अब यहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को भी दफनाने का प्लान है, जो अगले कुछ सालों में अपना समय पूरा कर हटने वाला है।

ये जगह धरती से काफी दूर प्रशांत महासागर के मध्य में स्थित प्वॉइंट निमो है जिसे ‘उपग्रहों का कब्रिस्तान’ कहा जाता है। यह इलाका इतना दुर्गम है कि इसके सबसे करीब स्थित जमीन का हिस्सा भी 1,670 मील यानी 2,700 किमी दूर है। इस जगह तक पहुंचने के लिए महासागर को पार करने में ही आपको कई दिन लग जाएंगे। बताया जाता है कि इस इलाके में कई छोटे द्वीप हैं, जहां पक्षियों के अलावा और कोई जीव वास नहीं करता।

13 हजार फीट से अधिक है गहरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महासागर के पानी से घिरा यह इलाका ईस्टर आइलैंड के साउथ और अंटार्कटिका के नॉर्थ में स्थित है। यह इलाका 13, 000 फीट से अधिक की गहराई तक डूबा हुआ है। इंसानों की पहुंच से दूर इस क्षेत्र को ‘दुर्गमता का ध्रुव’ भी कहा जाता है।

प्वॉइंट निमो में 300 उपग्रह दफनाए गए

रिपोर्ट के अनुसार, 70 के दशक के बाद से अब तक प्वॉइंट निमो में 300 से अधिक उपग्रहों और स्पेस स्टेशन्स को जलमग्न किया जा चुका है। ये सैटेलाट्स दुनिया के अलग-अलग देशों से जुड़े हुए हैं। हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने घोषणा की कि वह आईएसएस को भी इसी जगह दफनाएगा।

Visited 16 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर