गजब की हिम्मत, बिहार में ट्रेन को आग से बचाने के लिए धक्का देकर चला दिया

शेयर करे

लखीसराय: बिहार के पटना-हावड़ा रूट पर किऊल जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन की बोगियां धू-धूकर जलने लगी। ट्रेन में यात्री भी सवार थे। सबसे पहले उन्होंने अपनी जान बचाई। इसके बाद रेलवे को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड को आने में समय लग रहा था। तब तक यात्रियों ने हिम्मत दिखाई। जिन दो बोगियों में आग लगी उसे ट्रेन से अलग कर दिया। फिर बाकी ट्रेन के बोगियों को लगे धक्का देने। इसके बाद ट्रेन पटरी पर खिसकने लगी। इसका नतीजा ये रहा कि पूरी ट्रेन खाक होने से बच गई। ट्रेन को धक्का देते देखकर किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्रेन को धक्का देकर आग से बचाया
लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन पर ट्रेन के डिब्बों को आग से बचाने के लिए एकता की मिसाल देखने को मिली। लोगों ने मिलकर ट्रेन को धक्का दिया। फिर पटरी पर ट्रेन चलने लगी। इसका नतीजा ये रहा कि पूरी की पूरी ट्रेन आग की चपेट में आने से बच गई। अगर यात्रियों ने ऐसा नहीं किया होता तो जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती, तब तक पूरी ट्रेन जलकर राख हो जाती।

यह भी पढ़ें: संभावित मंत्रियों से मोदी की मीटिंग, बताया शपथ लेते ही करना होगा ये काम

आग से पूरी ट्रेन को बचा लिया गया
दरअसल, किऊल जंक्शन पर गुरुवार को शाम के वक्त पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। इंजन और दो बोगियां जलने लगी। ट्रेन स्टाफ को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। फायर ब्रिगेड को सूचना तो दे दी गई, मगर ट्रेन को जलते देख यात्रियों से रहा नहीं गया। उन्होंने ट्रेन स्टाफ की हौसला अफजाई की और पूरी ट्रेन को आग लगी बोगियो से अलग कर दिया। अब सवाल था कि ट्रेन को कैसे बचाया जाए, उसे आग से कैसे दूर किया जाए। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने एक साथ ट्रेन को धक्का दिया और वो पटरी पर खिसकने लगी। इसके बाद कुछ लोगों ने हाथ बंटाया और ट्रेन के बोगियों को आग से बचा लिया गया।

यात्रियों ने दिखाई एकजुटता और बच गई ट्रेन
बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही किऊल जंक्शन पर रुकी, उसके इंजन से आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही उसने दो डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद लोगों की एकजुटता और साहस ने पूरी ट्रेन को आग से बचा लिया।

 

Visited 145 times, 2 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : महानगर के फुटपाथों पर लगने वाले स्टालों से प्लास्टिक शेड हटाना बड़ी चुनौती है। केएमसी के कई प्रयास
राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने गृह मंत्रालाय से की थी शिकायत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय को
कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस
कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्ड‌िंग के 5वें तल्ले से
कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
ऊपर