
राजस्थान : कोटा से एक हैरान कर देने वाला सुसाइड का मामला सामने आया है जहां एक 55 साल के बुजुर्ग पिता ने खुद को मौत के घाट उतार लिया है। उसके पास मिले सुसाइड नोट में बीमारी से परेशान होने को वजह बताया जा रहा है। बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपनी बीमारी से परेशान हूं और इससे मैं बच्चों को परेशानी में नहीं डालना चाहता हूं जिसके बाद मैं फांसी लगा रहा हूं’। वह अपनी बीमारी से काफी समय से परेशान चल रहा है और आगे वह अपने बच्चों को और तकलीफ नहीं देना चाहता है। मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने अपने घर से महज आधा किमी दूर जाकर पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। बता दें कि यह पूरा मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता इलाके का है जहां मेडिकल की एक दुकान पर काम करने वाले 55 साल के रामकिशन सैनी ने सुसाइड किया है।