Aditya L-1 के सफल लॉन्च के पीछे महिला शक्ति, जानें कौन हैं …

नई दिल्ली : भारत के अंतरिक्ष मिशन में तमिलनाडु की भूमिका अहम होती जा रही है। चंद्रयान 3 की सफलता में भी तमिलनाडु के बेटे-बेटियों का मुख्य योगदान था। अब आदित्य एल1 मिशन में भी यहां की एक बेटी देश का नाम रोशन कर रही है। चंद्रयान 3 मिशन में 54 महिलाओं ने का अहम रोल था। जिसे पीएम मोदी ने महिला शक्ति का एक जीवंत उदाहरण बताया था। आज इसरो ने सौर मिशन आदित्य एल 1 लॉन्च किया। इस मिशन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका निभा रहीं हैं। 59 वर्षीय निगार शाजी जो तमिलनाडु के तेनकासी जिले से ताल्लुक रखतीं हैं। बता दें कि चंद्रयान 3 के परियोजना निदेशक पी वीरमुथुवेल भी तमिलनाडु की ही हैं
जानिए आदित्य एल1 की प्रोजेक्ट निगार शाजी के बारे में
जब इस सौर मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी के बारे में उनके भाई शेख सलीम से बातचीत गई तो उन्होंने कहा कि “निगार शाजी ने शेंगोट्टई सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद तिरुनेलवेली सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1987 में इसरो में शामिल हो गईं। वह बेंगलुरु में रहती हैं और जब भी पारिवारिक समारोह होते हैं तो शेंगोट्टई जाती हैं। शाजी के पति, एक इंजीनियर, एक खाड़ी देश में काम कर रहे हैं, और उनका बेटा भी है नीदरलैंड में एक वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी बेटी और हमारी मां बेंगलुरु में शाजी के साथ रह रही हैं। हमने 30 साल पहले अपने पिता को खो दिया था।”
शुरू हुई 125 दिनों की लंबी यात्रा

निगार शाजी ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे बेहद खुशी है कि आदित्य एल-1 को पीएसएलवी द्वारा इंजेक्ट किया गया है। आदित्य एल-1 ने अपनी 125 दिनों की लंबी यात्रा शुरू कर दी है। एक बार जब आदित्य एल-1 कमिशन हो जाएगा, तो यह देश और वैश्विक वैज्ञानिक बिरादरी के लिए एक बड़ी कामयाबी मैं इस मिशन को संभव बनाने में उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बहुमत न मिलने पर क्या है BJP का प्लान B ? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मुझे आगे पढ़ें »

ऊपर