Heart Attack in Gym : जिम में क्यों आ रहा हार्ट अटैक ?

ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त 26 साल के युवक को आया हार्टअटैक, वीडियो वायरल
गाजियाबाद : अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, सिद्धार्थ शुक्ला, कोमेडियन राजू श्रीवास्तव, ऐक्टर दीपेश भान, ऐक्टर अबीर गोस्वामी, एक्टर पुनीत राजकुमार की मौत जिम में वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। अभी कुछ ही दिन पहले गाजियाबाद के खोड़ा कोलोनी के वंदना विहार में एक दर्दनाक हादसे में जिम करते समय एक युवक को हार्ट अटैक आई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। ताजा घटना आज उसी गाजियाबाद के खोड़ा कोलोनी से सामने आई है जहां जिम में वर्कआउट करने के दौरान 26 साल के युवक ने दम तोड़ दिया। तो क्या अब जिम हो चुकी है जानलेवा? क्या जिम में सख्त ट्रेनिंग होती है? जिम के दौरान दिए जाने वाले सप्लिमेंट जानलेवा है? आखिर जिम में वर्कआउट करने के दौरान क्यों पड़ रहा हैं लोगों का दिल का दौरा?
क्या है मामला?
खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती विहार निवासी 26 वर्षीय युवक की जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना के वक्त युवक ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहा था। ट्रेडमिल दौड़ते हुए अचानक गिर गया और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले विनय कुमार सिंह के बेटे सिद्धार्थ कुमार बिहार के मूल निवासी हैं। शनिवार दोपहर 11:55 पर वह खोड़ा के सरस्वती विहार स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अचानक सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही सिद्धार्थ की मौत हो गई। अचानक हुई मौत के बाद परिजन सिद्धार्थ के शव को बिहार पैतृक गांव बिहार ले गए। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें वायरल वीडियो

 

जिम में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई। जब सिद्धार्थ ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे अचानक दौड़ते-दौड़ते रुक गए और वहीं गिर गए। इस दौरान दो अन्य लोगों ने सिद्धार्थ को उठाने की कोशिश की, लेकिन सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बता दें कि दो माह पहले भी खोड़ा कॉलोनी के एक जिम से इसी प्रकार का एक वीडियो प्रकाश में आया था। जब जिम में एक युवक पुशअप कर रहा था। उसी दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और अस्पताल जाते समय युवक की मौत हो गई थी। कुछ इसी प्रकार का की घटना खोड़ा में दोबारा देखने को मिली है।
जिम में वर्कआउट करने के दौरान क्यों पड़ रहा हैं दिल का दौरा?
दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत्यु हो जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच जिम में वर्कआउट के दौरान भी अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिम में वर्कआउट करते वक्त सीधा असर दिल पर किस तरह पड़ता है। इस बारे में कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि अकस्मात दिल का दौरा पड़ने का मुख्य कारण है अधिक वर्कआउट करना या फिर रूटीन में ना रह कर अचानक से अधिक व्यायाम करना। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने शरीर का चेक अप कुछ महीनों के अंतराल में बार-बार करना चाहिए। लोगों के सेहत पर सप्लीमेंट्स भी बुरा असर करती हैं। कई लोग इसकी जांच किए बिना अधिक मात्रा में सप्लीमेंट ले लेते हैं। 90 प्रतिशत लोगों को लगता है कि उन्हें एसिडिटी के कारण सीने में दर्द होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। कोलस्टोरल लेवल अधिक हो सकता है, इसीलिए हेल्थ का चेक अप करना बेहद जरूरी है।
ट्रेनर्स के पास सर्टिफिकेट होना जरूरी
वहीं, जिम इंडस्ट्री में भी ट्रेनर्स के पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। लोगों के अच्छे स्वास्थ की जिम्मेदारी उनकी हैं। हर जिम जाने वाले व्यक्ति को एक डाइट चार्ट फॉलो करना अनिवार्य होता है। उनका स्वास्थ्य बनाने के पीछे डाइट ही मुख्य कारण होता हैं। कार्डियोलोजिस्ट ने बताया जिम में बॉडी नहीं बनती हैं, बॉडी डाइट से बनती है। हमारी सलाह होती है के खाना हर दो घंटों में थोड़ा-थोड़ा खाना चाहिए और ना ही एक वक्त में अधिक संख्या में खाना चाहिए। डॉक्टर ने आगे कहा कि सप्लीमेंट्स हमारे अनुसार लेना जरूरी है क्योंकि जिन लोगों को खाने से प्रोटीन कम मिलता है। उन्हें सप्लीमेंट्स से यह प्रोटीन मिल सकता हैं, लेकिन हर चीज एक सीमा में करनी चाहिए। अगर सीमा से अधिक की तो हानिकारक हो सकती है।
‘हर कोई जिम ट्रेनिंग नहीं दे सकता हैं’
जिम में हार्ट अटैक आने की वजह से हो रही मौत पर जिम के मालिक और ट्रेनर ने बताया के वर्कआउट हर किसी को करना चाहिए, लेकिन आज कल जो हो रहा है गलत हो रहा हैं। ये जिम्मेदारी हमारी है, हम एक डॉक्टर की तरह हैं। लोगों का सेहत बनाने की जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन हमारी ही इंडस्ट्री में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिम की संख्या पूरे देश में अधिक हो चुकी है। हर कोई जिम को एक बिजनेस मान कर उसमे इन्वेस्ट कर रहा है, लेकिन इस चक्कर में वह सर्टिफिकेट ट्रेनर नहीं रखते हैं और हर कोई जिम ट्रेनिंग नहीं दे सकता हैं। सर्टिफिकेट होना जरूरी हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

सन्मार्ग अपराजिता के 12वें संस्करण का सफल आयोजन

कोलकाता : पूर्वी भारत में नारी सशक्तीकरण के सबसे बड़े सम्मान समारोह धूत ग्रुप प्रेजेंट्स सन्मार्ग अपराजिता पावर्ड बाय बीएमडी एवं बंगाल एनर्जी और को-पावर्ड आगे पढ़ें »

भारतीय निशानेबाजों ने जीता गोल्ड, 10 मीटर एयर राइफल में टूटा चीन का रिकॉर्ड

Asian Games 2023: भारतीय लड़कियों ने जीता गोल्ड, टिटास की शानदार गेंदबाजी

रूबरू 2.0 में अध्यात्म गुरु मोनिका सिंघल ने सफल जीवन के लिए किया मोटिवेट

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गौरांग जालान मिश्र कर रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व

कांग्रेस जंग लगा लोहा है, जहां जाती है प्रदेश बर्बाद होता है- पीएम मोदी

Sharadiya Navratri : हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें नवरात्रि की डेट, कलश स्‍थापना की …

महाराष्ट्र सीएम शिंदे के घर पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार, गणेश उत्सव में हुए शामिल

Raghav-Parineeti Wedding : … तो ये है ‌Priyanka Chopra के शादी में ना आने की वजह

तेज AC चलाकर सो गई डॉक्टर, ठंड से गई दो नवजात की जान

ऊपर