क्या TATA ग्रुप लाएगा 55,000 करोड़ का IPO ? | Sanmarg

क्या TATA ग्रुप लाएगा 55,000 करोड़ का IPO ?

नई दिल्ली: भारत की टॉप कंपनियों की लिस्ट में शुमार टाटा ग्रुप जल्दी ही बड़ा आईपीओ ला सकता है। इसकी कीमत 55,000 करोड़ रुपये हो सकती है। इससे पहले टाटा समूह का आईपीओ करीब 20 साल पहले आया था। RBI द्वारा लिए गए एक फैसले की वजह से टाटा ग्रुप इस बार बाजार में आईपीओ ला सकता है।

LIC, PAYTM से बड़ा होगा टाटा समूह का IPO

बता दें कि देश में अब तक आए एलआईसी के 21,000 करोड़ और पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ से भी यह कई गुना बड़ा होगा। साल 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक ने नॉन-बैंकिंग कंपनियों के लिए कुछ कड़े नियम बना दिए। इसी वजह से टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस को ‘अपर लेयर एनबीएफसी’ के तौर पर नोटिफाई किया। उसे सितंबर 2022 तक लिस्ट कराने का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। अभी टाटा संस की वैल्यू करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। ऐसी स्थिति में अगर IPO आता है तो टाटा ट्रस्ट समेत टाटा संस के विभिन्न शेयरहोल्डर्स को अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी तक कम करनी पड़ेगी। ऐसे में कंपनी आईपीओ के रास्ते शेयर बाजार में लिस्ट होती है और महज 5 प्रतिशत हिस्सेदारी को भी पब्लिक करती है, तब भी ये IPO 55,000 करोड़ रुपये का होगा, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 66 फीसदी के साथ टाटा संस में सबसे बड़ी हिस्सेदारी अभी टाटा ट्रस्ट्स के पास है।

IPO पूरी तरह से ऑफर फोर सेल होने वाला है

जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप की ओर से सेबी के पास एक ड्राफ्ट भी सौंपा जा चुका है। इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लेकर आने की बात भी कही जा रही है। इसके अलावा इस आईपीओ में मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी होल्डिंग को बेचने का ऑफर भी कर सकते हैं। बता दें कि अभी इस IPO की तारीख का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है।

Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर