Weekly Horoscope : एक क्लिक में देखें इस सप्ताह का राशिफल | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में देखें इस सप्ताह का राशिफल

Fallback Image

दिनांक 14 से 20 जनवरी 2024 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, राहु और नेपच्यून मीन में, गुरु और हर्शल मेष में, केतु कन्या में, शुक्र वृश्चिक में, बाद शुक्र 18/01 को घं. 21/07 से धनु में, मंगल और बुध धनु में एवं चन्द्रमा 15/01 को घं. 24/37 से मीन में, 17/01 को घं. 27/33 से मेष में, 20/01 को घं.8/53 से वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 14/01 को वैनायिकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मकर राशि की सूर्य संक्रांति घं. 26/43, 15/01 को मकर संक्रांति (खिचड़ी), खरमास (धनु मास) समाप्त, 16/01 को अनुरूपा षष्ठी,17/01 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 18/01 को दुर्गाष्टमी।
मेष- आर्थिक मामले में सावधान रहने की आवश्यकता पड़ सकती है जिससे किसी निरर्थक खर्च से बचा जा सके। कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और कोई ऐसा काम भी हो जा सकता है जिससे मान-यश की वृद्धि हो। कर्मक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ सकती है। जीवनसाथी से सद्व्यवहार रखना उचित होगा। दिनांक 14 को सामान्य, 15 को प्रगति, 16 को दौड़-धूप, 17 को खर्च, 18 को सुधार, 19 को लाभ, 20 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह व्यस्तताभरा हो सकता है। शुभ दिन 15, 18 और 20 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए दही का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृष- शिक्षा-दीक्षा या किसी मंगल कार्य में खर्च हो सकता है जिससे मन की प्रसन्नता बढ़ेगी। कर्मक्षेत्र में उतार-चढ़ाव होते रहने पर भी नियमित आमदनी में कोई अंतर शायद ही पड़े, फिर भी जहां तक हो सके प्रतिकूल विचार वालों से दूरी बनाये रखना ही अच्छा होगा। सावधानीपूर्वक निर्णय करें। दिनांक 14 को खानपान, 15 को सुख, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 को व्यस्तता, 19 को खर्च, 20 को सुधार। वृष लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 जनवरी एवं शुभांक 3, 5, 8। अच्छे परिणाम के लिए हरी सब्जियों का दान करना लाभदायक रहेगा।
मिथुन- बीते दिनाें में हो गयी किसी बात से वैधानिकी संकट का सामना करना पड़ सकता है जिसके समाधान के लिए शुभचिंतक से राय-परामर्श करना पड़ सकता है। अगर कोई आपसी विवाद चल रहा हो तो आसानी से समाधान हो सकता है। आर्थिक स्थिति प्राय: नियंत्रण में रहने की आशा है। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को प्रगति, 16 को सुख, 17 को लाभ, 18 को समाधान, 19 को सामान्य, 20 को चिंता। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह उन्नति की ओर रह सकता है। शुभ दिन 15 से 17 जनवरी एवं शुभांक 1, 8, 9। अच्छे परिणाम के लिए लाल गुलाब जामुन को दान करना लाभदायक रहेगा।
कर्क- व्यर्थ की घरेलू चिंता हो सकती है जिससे स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। जहां तक हो सके वार्तालाप में उत्तेजना नहीं होनी चाहिए। कामधंधे को लेकर सुविधा बढ़ सकती है और कोई नया अवसर भी मिल सकता है। सामाजिक संबंधों में तनाव से बचना उचित होगा। मन को शांत रखना होगा। दिनांक 14 को परेशानी, 15 को थकान, 16 को समाधान, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सुख, 20 को खानपान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सोच को स्थिर बनाने का होगा। शुभ दिन 17 से 19 जनवरी एवं शुभांक 1,4, 6। अच्छे परिणाम के लिए दही का दान करना लाभदायक रहेगा।
सिंह- कर्मक्षेत्र में हो रहे उथल-पुथल की तरह ध्यान न देकर भविष्य में आने वाली अनुकूलता को देखते हुए कार्यक्रम बनाना चाहिए और जहां तक हो सके शांत मस्तिष्क से कर्मक्षेत्र में लोगों से व्यवहार करना लाभदायक हो सकता है। घर- गृहस्थी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जिससे दूर रहने की चेष्टा करें। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को सहयोग, 16 को हैरानी, 17 को कष्ट, 18 को सुधार, 19 को लाभ, 20 को सुविधा। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 15, 19 और 20 जनवरी एवं शुभांक 3, 7, 9। अच्छे परिणाम के लिए चने की दाल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कन्या- किसी अपने ही व्यक्ति के कारण कोई ऐसी समस्या आ सकती है जिसका प्रभाव कर्मक्षेत्र पर भी पड़ सकता है। वार्तालाप में जहां तक हो सके सामान्य स्थिति बनाये रखना उचित होगा। किसी मंगल कार्य में अचानक विलम्ब का समाचार मिल सकता है। सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार रखना उचित होगा। दिनांक 14 को मेलमिलाप, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को हैरानी, 19 को चिंता, 20 को सुधार। कन्या लग्न के लिए सप्ताह मध्यम परिणाम देने वाला होगा। शुभ दिन 14 से 16 जनवरी एवं शुभांक 4, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए हरे मूंग का दान करना लाभदायक रहेगा।
तुला- आय-व्यय की समानता से थोड़ी आर्थिक परेशानी का अनुभव हो सकता है, फिर भी किसी व्यक्ति की सहायता कुछ न कुछ लाभ कराती रहेगी। मान-सम्मान के साथ-साथ कर्मक्षेत्र में अच्छे अवसर की प्राप्ति संभव है। कभी-कभी निर्णय में बदलाव करने से कोई समस्या उत्पन्न हो जा सकती है। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को लाभ, 16 को प्रगति, 17 को सुख, 18 को सहयोग, 19 को सामान्य, 20 को रुकावट। तुला लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक उन्नति का हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए सफेद मिठाई का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृश्चिक- किसी रुके हुए काम के साथ-साथ आर्थिक समस्या का भी समाधान प्राप्त हो सकता है। कर्मक्षेत्र में भी नयी दिशा खुल सकती है, फिर भी अनावश्यक आवेश में आकर वाणी पर नियंत्रण नहीं रहने से विवादास्पद स्थिति बन सकती है। संचय बढ़ाते रहने में सहायता मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 14 को हैरानी, 15 को तनाव, 16 को सुधार, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सुख, 20 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 जनवरी एवं शुभांक 2, 5, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीली मिठाई का दान करना लाभदायक रहेगा।
धनु- अचानक कोई ऐसी आर्थिक समस्या हो सकती है जिसका समाधान किसी अनुभवी शुभचिंतक के द्वारा संभव होगा। कोई प्रतिद्वंद्वी बाधा उत्पन्न करने की चेष्टा करेगा, जिसकी सूचना पहले ही प्राप्त हो सकती है। आपसी संबंधों की कोई बात कर्मक्षेत्र को प्रभावित कर सकती है। अत: सावधानी बरतें। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को सुख, 16 को चिंता, 17 को परेशानी, 18 को समाधान, 19 को लाभ, 20 को प्रगति। धनु लग्न के लिए सप्ताह सुखदायक हो सकता है। शुभ दिन 15, 19 और 20 जनवरी एवं शुभांक 3, 7, 9। अच्छे परिणाम के लिए पीले फल का दान करना लाभदायक रहेगा।
मकर- किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के द्वारा क्षति पहुंचाने की चेष्टा की जा सकती है जिसके लिए सावधानी की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आय-व्यय में संतुलन बनाये रखा जाय तो बचत की रक्षा हो सकती है। कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति और शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता की आशा की जा सकती है। हड़बड़ी से बचे रहें। दिनांक 14 को सामान्य, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को तनाव, 19 को हैरानी, 20 को समाधान। मकर लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 15 से 17 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 7। अच्छे परिणाम के लिए लाल फल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कुंभ- किसी आर्थिक समस्या का समाधान कर लेना आवश्यक होगा जिससे किया हुआ वादा पूरा किया जा सके। उच्चाधिकारियों से मेलमिलाप बनाये रखना कर्मक्षेत्र के लिए अच्छा होगा। किसी को दिया हुआ धन अचानक ही प्राप्त हो सकता है। अच्छा प्रयास भविष्य के लिए मार्ग बना सकता है। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को सुख, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सहयोग, 19 को सामान्य, 20 को चिंता। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 जनवरी एवं शुभांक 4, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए गुलाब जामुन का दान करना लाभदायक रहेगा।
मीन- जिस काम के लिए बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा होगा, वह अचानक ही पूरा हो जा सकता है। कर्मक्षेत्र में नये-नये अनुभव मिल सकते हैं। आर्थिक बचत करने की चेष्टा आवश्यक होगी, ताकि किये हुए वादे समय पर पूरे किये जा सकें। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना आवश्यक होगा। दिनांक 14 को चिंता, 15 को खर्च, 16 को सुधार, 17 को लाभ, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को मनोरंजन। मीन लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का रहेगा। शुभ दिन 17 से 19 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए काले तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।

 

Visited 282 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!