Durga Puja 2023 : … मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, इस बार पूजा में … | Sanmarg

Durga Puja 2023 : … मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, इस बार पूजा में …

कोलकाता और दक्षिण बंगाल से मानसून की विदाई
कोलकाता : दुर्गापूजा में मौसम कैसा रहेगा, यह हर कोई जानना चाहता है। आखिरकर मौसम विभाग की बुले​टिन आ गयी है। इस बार दुर्गापूजा में कुल मिलाकर मौसम मेहरबान रहेगा। पूजा के अष्टमी तक बारिश की संभावना नहीं है। कोलकाता से लेकर दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश नहीं होगी। वहीं नवमी तथा दशमी में थोड़ी बारिश की संभावना है। शुक्रवार को अलीपुर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि महाषष्ठी के दिन यानी 20 तारीख को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। 21 यानी महासप्तमी को बारिश की संभावना नहीं है। शुष्क मौसम बना रहेगा। 22 तारीख यानी महाअष्टमी को मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है

महानवमी के दिन 23 तारीख को राज्य के तटीय इलाकों में कुछ बारिश होने की संभावना है, लेकिन अभी तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। 23 को कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा और हुगली में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह से 24 को दशमी के दिन एकदम हल्की बारिश का अनुमान है। भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 23 तारीख के बाद से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आ सकती है।मानसून की हुई विदायीकोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों से मानसून की विदायी शुक्रवार काे हो गयी, हालांकि पूरे बंगाल से अभी नहीं हुई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर जी के दास ने कहा कि नार्थ बंगाल के कई जिलों में फिलहाल कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।नार्थ बंगाल में मौसमअनुमान है कि पूजा के कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 अक्टूबर तक दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। बाकी उत्तर के जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। सप्तमी से दशमी, पूजा के चार दिनों तक उत्तर बंगाल के जिले में बारिश का अनुमान नहीं है।

 

Visited 378 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर