18 जनवरी से इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का आयोजन, CM ममता करेंगी उद्घाटन

0
0

कोलकाता : दुर्गापूजा के बाद कोलकाता वासियों का सबसे प्रिय 47वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर की तारीखों की घोषणा हो गई है। 18 जनवरी 2024 को अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड ने यह जानकारी दी है। पूर्व व उत्तर पूर्व भारत के ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशनर एंड्रयू फ्लेमिंग भी इस संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।

ग्रेट ब्रिटेन पर आधारित है थीम

इसे लेकर गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिवकुमार चट्टोपाध्याय व महासचिव सुधांशु शेखर दे ने बताया कि कोलकाता पुस्तक मेला 2024 का आधिकारिक उद्घाटन 18 जनवरी को सॉल्टलेक स्थित बोई मेला प्रांगण में होगा जो 31 जनवरी तक चलेगा। हर साल की तरह इस साल भी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की थीम ग्रेट ब्रिटेन पर आधारित है। इनमें अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पेरू और कोलंबिया जैसे देश शामिल होंगे। वहीं करीब 12 साल बाद जर्मनी भी इसमें हिस्सा लेने वाला है। इसे लेकर गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिवकुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अगले साल जनवरी के अंत से शुरू होगी। 2024 की मध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी। वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। इसलिए पुस्तक मेला तय समय से पहले शुरू हो रहा है। पुस्तक मेले में एंट्री नि:शुल्क होगी।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today

मुख्य समाचार

नई दिल्ली:  4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। इससे पहले आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव
कोलकाता: जून की शुरुआत से ही बंगाल में मॉनसूनी बारिश का असर दिख रहा है। महीने की शुरुआत से ही
संदेशखाली में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले शाम 5 बजे तक 69.89% मतदान सातवें चरण के मतदान प्रतिशत
कोलकाता : हर वर्ष ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन अपरा एकादशी मनाई जाती है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और तंबाकू के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप एक ही
नई दिल्ली : हिमालय की बर्फीली चोटी पर 15,256 फुट की ऊंचाई पर बसे छोटे-से गांव टशीगंग के ऊबड़-खाबड़ और
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे
बारानगर विस सीट पर उप चुनाव कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए सातवें चरण का चुनाव राज्य की 9 लोकसभा
कोलकाता की सड़कों से 70% बसें हुईं कम कोलकाता : महानगर में हाल में आये ‘रेमल’ तूफान के कारण यूं
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को कोलकाता में वोट डाले जाएंगे। सड़कों पर ट्रैफिक और सुरक्षा को
एक नजर 2019 के नतीजे पर तृणमूल की माला राय को 573119 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के चंद्र कुमार
कोलकाता : सातवें चरण का चुनाव कल यानी 1 जून को है। कई मायनों में बंगाल की राजनीति के लिये
ऊपर