Bigg Boss OTT 2 से बेघर होगा ये विदेशी कंटेस्टेंट?

मुंबई : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ भारत में सबसे लोकप्रिय रियलिटी स्ट्रीमिंग शो में से एक बन गया है, जो अपने ड्रामा, कंट्रोवर्सीज और इंटेंस कम्पटीशन से ऑडियंस को आकर्षित कर रहा है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 2 में कंटेस्टेंट्स के ग्रुप बंटे हुए हैं, जिन्होंने अब तक दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें बांधे रखा। इन लोगों की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक मल्हान को जमकर फटकार लगाई। वहीं अब आज के एपिसोड में सभी की नजरें एविक्शन पर टिकी हैं।

चार कंटेस्टेंट है नॉमिनेटेड

इस हफ्ते बेघर होने के लिए  मनीषा रानी, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और जद हदीद नॉमिनेटेड हैं। खबरों की मानें तो इस डबल एविक्शन होने की बात सामने आ रही है। फिनाले को कुछ ही दिन बचे हैं। जद हदीद के बेघर होने की बात भी कही जा रही है। वहीं डबस एविक्शन में घर से बाहर होने वाला दूसरा कंटेस्टेंट कौन होगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बज बना हुआ है।

घर से बाहर होंगे जद हदीद
बिग बॉस खबरी के ट्विटर हैंडल पर दावा किया गया है, ‘जद हदीद घर से बेघर हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस हफ्ते दो एलिमिनेशन होंगे। कौन और कब घर से बेघर होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं है।’ इन दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता है। फिलहाल एविक्शन एपिसोड लाइव होने के बाद हीं कंफर्म होगा।

शो का हिस्सा हैं ये कंटेस्टेंट
बता दें, बीते हफ्ते आशिका भाटिया ने घर को अलविदा कहा। उनसे पहले पुनीत सुपरस्टार, साइरस ब्रोचा, आलिया, फलक नाज, अकांक्षा पुरी और पलक पुरस्वानी जैसे कंटेस्टेंट घर से जा चुके हैं। आज के एविक्शन के बाद इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाएगा। वहीं घर में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बेबिका धूर्वे, मनीषा रानी, जिया शंकर, अविनाश सचदेव और जद हदीद बने नजर आ सकते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर