
मुंबई : साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म ‘गुडबाय’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इसी कड़ी में डीवा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो, रश्मिका के साथ 80 लाख रुपये की ठगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना 80 लाख रुपये की ठगी की शिकार हो गई हैं। वहीं, ठगी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनकी मैनेजर हैं। कथित तौर पर मैनेजर ने रश्मिका के 80 लाख रुपये चुरा लिए। इस बात की सूचना मिलते ही रश्मिका बेहद गुस्सा हो गईं और उन्होंने तत्काल प्रभाव से मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया।
लंबे समय से थी साथ