The Great Indian Kapil Show: सुनील ग्रोवर के साथ हर शनिवार आएंगे कपिल शर्मा, सामने आई

शेयर करे

मुंबई : कपिल शर्मा के सभी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कॉमेडियन के एक नए शो – द ग्रेट इंडियन कपिल शो की घोषणा की है। इसमें कपिल के साथ कॉमेडियन से अभिनेता बने सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। दोनों काफी सालों बाद एक साथ दिखाई देने वाले हैं। बीते दिनों शो का नया टीजर जारी किया गया, जिसमें अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर नजर आएंगे। इसका प्रीमियर 30 मार्च को रात 8 बजे होगा।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का टीजर रिलीज
वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा के यह कहते हुए होती है, “यार मैं सोच रहा हूं कि शो के नाम की अनाउंसमेंट ना इस तारीख से करे, कि मतलब आग लग जाए और वायरल हो जाए।” इस पर अर्चना पूरन सिंह सुझाव देती हैं, “मुझे एक आइडिया आया है, नाम का खुलासा होगा टाइम स्क्वायर, बुर्ज खलीफा और बिग बेन पर, तभी कृष्णा अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं, “यह एक भारतीय शो है… हमें इसे गेटवे ऑफ इंडिया पर करना चाहिए।” इधर राजीव ठाकुर ने यह कहकर उनका बुलबुला फोड़ दिया, “वहां भी नहीं जा पाएंगे हम।” जब हर कोई सवाल करता है कि क्यों, राजीव ने यह कहकर सस्पेंस तोड़ दिया, “सुनील ग्रोवर भाई के आजाने से बजट कम हो गया है।” तभी फ्रेम में सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है। जब कीकू शारदा “स्काईराइटिंग” का सुझाव देते हैं, तो सुनील ग्रोवर कहते हैं कि उन्हें कपिल शर्मा और हवा में उनकी कथित लड़ाई का जिक्र करते हुए विमान से दूर रहना चाहिए।

कृष्णा ने ली धमाकेदार एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


इसके बाद कृष्णा अभिषेक अपनी स्वैग वाली एंट्री लेते हैं और कहते हैं कि “हम स्टार किड्स का उपयोग क्यों नहीं करते।” इस पर कपिल शर्मा अपने बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “नहीं नहीं, मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं।” इसका जवाब देते हुए, कृष्णा ने स्पष्ट किया कि बच्चों से उनका मतलब भतीजे से था, उनका मतलब खुद से था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बहन पद्मा के बेटे हैं। क्लिप का अंत दो व्यक्तियों द्वारा जलता हुआ बैनर लाने के साथ होता है जिस पर लिखा होता है, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो।”
कब और कहां देख सकते हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो
क्लिप को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “आपके घर का रास्ता, हंसी से होकर जाता है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे आएगा, केवल नेटफ्लिक्स पर।” इस बीच, कपिल शर्मा अपनी अगली फिल्म क्रू की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कपिल करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दूसरी ओर, सुनील ग्रोवर आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सुनील ग्रोवर के साथ क्यों हुई थी कपिल शर्मा की लड़ाई
आपको बता दें कि 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपने आगामी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए स्क्रीन साझा करने के लिए सहमत हो गए हैं। हालांकि, उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इस बात को सब जानना चाहते हैं। दरअसल जब कपिल और सुनील दोनों ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे, तब उनके बीच तीखी बातचीत हुई थी, भारत वापस आते समय सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़ा हुआ जिसके कारण उन्हें अलग होना पड़ा।

 

Visited 68 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर