अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के दिन जाह्नवी कपूर ने किया था खूब बवाल, लगाया था…

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 16 साल हो गए हैं। कपल की आराध्या नाम की खूबसूरत बेटी हैं, जिनका जन्म उनकी शादी के करीब चार साल बाद 16 नवंबर 2011 को हुआ था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बच्चन की शादी के दिन जाह्नवी कपूर नाम की एक्ट्रेस और मॉडल ने दावा किया था कि अभिषेक बच्चन उनके पति हैं और ऐश्वर्या राय पर गंभीर आरोप लगाए थे। जाह्नवी कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘दस’ में काम किया था। कई लोगों ने दावा किया कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था, हालांकि जब अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस के आरोपों से इनकार किया, तो हालात और भी गंभीर हो गए थे। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के दिन तब खूब बवाल हुआ था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी कपूर ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में अभिषेक बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सबूतों के अभाव में केस दर्ज नहीं हुआ था। जाह्नवी कपूर ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर अपनी कलाई की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की, जिसके बाद पुलिस ने खुदकुशी करने की कोशिश के जुर्म में मॉडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया था। खबरों की मानें, तो जाह्नवी कपूर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, हालांकि 10 हजार रुपये का जुर्माना चुकाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस घटना के बाद, वह एक्ट्रेस अचानक गायब हो गईं और कभी अभिषेक बच्चन के घर के बाहर नजर नहीं आईं। बता दें कि अभिषेक बच्चन 47 साल के हैं और ऐश्वर्या राय से सिर्फ 2 साल छोटे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ट्रेन दुर्घटना में चोट न लगने पर भी मिलेंगे 50 हजार रुपये! एक फोन पर…

 खाली हो रहे हैं बैंक अकाउंट आपदा को मौका बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर ठग सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आप क्या दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री थे आगे पढ़ें »

घरेलू उड़ानों की दरों ने बढ़ायी मध्यमवर्गीय व्यवसायियों की परेशानी

व्यवसायी संगठन ने की एयरलाइंस पर कैपिंग की मांग सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : व्यावसायिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) की ओर से आगे पढ़ें »

ऊपर