80 रु में शख्स घर लेकर आया था औरत, पेमेंट से किया इंकार तो चाकू से काटा अंग!

नई दिल्ली : आज के समय में पैसों के लिए लोग कुछ भी कर देते हैं। बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया का कांसेप्ट आज के समय में काफी ज्यादा देखने को मिलता है, जिसे जहां मौका मिलता है वहां पैसों के लिए क्राइम करने से पीछे नहीं हटता। ऐसे में जरा उस महिला के बारे में सोचिये, जो इतनी गरीब है कि पैसों के लिए उसे जिस्म बेचना पड़ रहा है। जिस्म बेचने के बाद जब कस्टमर उसके पैसे देने से इंकार कर दे तो गुस्सा आना जायज है। इसी गुस्से में एक महिला ने शख्स का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। मामला अफ्रीका के मलावी का है। यहां एक शख्स ने महिला को अस्सी रुपये देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद प्रॉस्टिट्यूट को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से शख्स पर अटैक कर उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। पुलिस ने बताया कि महिला को अरेस्ट कर लिया गया है और उस पर गंभीर चार्जेस लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला का नाम पैट्रिसिया विसन है।

पुलिस ने दी जानकारी
मामला मलावी के मंकी बे का है। मंकी बे पुलिस के प्रवक्ता ऐलिस सिचाली ने बताया कि ये घटना 28 अप्रैल की है। पैट्रिसिया इस शख्स से रात को मिली और दोनों के बीच पैसों के लिए संबंध बनाने का एग्रीमेंट हुआ। ये डील अस्सी रुपए में फाइनल हुई। इसके बाद दोनों शख्स के घर आ गए। यहां एक घंटे के बाद जब पैट्रिशिया ने अपने हक के पैसे मांगे तो शख्स ने देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साई पैट्रिसिया ने चाकू उठाकर शख्स का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला।

पहुंचा अस्पताल
शख्स की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए। इसके बाद शख्स को तुरंत मंकी बे कम्युनिटी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसे आईसीयू में एडमिट कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को भी अरेस्ट कर लिया गया है और उसपर सीरियस चार्जेस लगाए गए हैं। महिला का कहना है कि उसने ये हमला अपने हक के पैसों के लिए किया था, जिसे उसके कस्टमर ने देने से इंकार कर दिया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मोटापे का सफल इलाज है – सलाद

कोलकाता : सलाद की परिभाषा विस्तृत है। जो भी फल सब्जी कच्ची खाई जा सकती है और रेशेदार है, वह सलाद है। पर क्या आपको आगे पढ़ें »

ऊपर