क्या मंदिरा अपने Best Friend को कर रही हैं डेट ?

मुंबई : एक्ट्रेस व एंकर मंदिरा बेदी मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा है। साल 2021 में मंदिरा के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पति के गुजरने के बाद मंदिरा ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला और अब दोनों बच्चों को पालने में बिजी हैं। वैसे मंदिरा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की तैयारी कर ली है। फिलहाल मंदिरा, आदित्य मोटवानी के साथ अपनी खास दोस्ती को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव्स ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में मंदिरा को स्विमिंग पूल में आदित्य के साथ देखा गया। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें पिछले साल की हैं लेकिन अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मंदिरा ने अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ये पोस्ट डाली थी। कुछ यूजर्स मंदिरा को ट्रोल कर रहे हैं। वे मंदिरा से उनके और आदित्य के रिश्ते पर सवाल कर रहे हैं।
लोगों ने किये कमेंट्स
कुछ ने तो कमेंट कर उनसे पूछ लिया कि क्या वो पति को भूल गई हैं? मंदिरा ने अभी तक इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि मंदिरा दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘शांति’ के कारण लाइमलाइट में आई थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ और सीरियल में भी काम किया। मंदिरा ने बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी। खास तौर से सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उनकी भूमिका को नोटिस किया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Barabanki News : रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था छात्र, ट्रेन से …

बाराबंकी : सोशल मीडिया पर आजकल लोग फेम पाने के चक्कर में अजीबो गरीब हरकतें करते रहते हैं। कभी कोई मेट्रो में रील्स बना रहा आगे पढ़ें »

ऊपर