नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें कपल को सरेआम किस करते हुए देखा जाता है। चाहे मेट्रो हो, मॉल हो या सड़कें कुछ लोग बखौफ होकर अपने प्यार का इजहार करने लगे हैं। ऐसे लोगों के प्यार करने का तरीका आज के जमाने में पूरी तरह बदल चुका है। दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाओं की वजह से डीएमआरसी ने कदम उठाया और नियमों को लेकर सख्त हुए।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पब्लिक प्लेस में सरेआम किस करने वाले कपल की वजह से आस-पास मौजूद आम लोग असहज महसूस करते हैं और परेशान भी होते हैं। खासकर अपने परिवार के साथ जाने वाले लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है। इन दिनों इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल सरेआम किस करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल कॉलेज के एक फ्री स्पेस में खड़ा होकर किस कर रहा है। जिस वक्त कपल किस कर रहा होता है, उस वक्त आसपास से कई लोग गुजर रहे होते हैं।
प्रेमी जोड़े के साथ हुई अजीब हरकत
कपल को किस करता देख एक शख्स कुछ ऐसा कर बैठता है, जो ये प्रेमी जोड़े दूर-दूर तक सोच भी नहीं पाएं होंगे। वीडियो में कपल जब एक दूसरे को किस कर रहा था, तभी एक शख्स दौड़ता हुआ कपल के पास जाता है। वायरल वीडियो के अनुसार जैसे ही वह वहां पहुंचता है, उसका पैर स्लिप हो जाता है और वह नीचे गिर जाता है। शख्स जब गिरता है तो उसके साथ-साथ कपल भी जमीन पर गिर जाता है। मौके पर आस-पास मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं।
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) September 1, 2023
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर (X) पर वायरल हो रहा है। अबतक इस वीडियो को 4लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को 2700 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 300 से ज्यादा लोगों ने रिपोस्टभी किया है। ये वीडियो कहां कि है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।