
सिनेमाघरों में ओएमजी 2 और गदर 2 धमाल मचा रही है। दर्शकों में दोनों फिल्मों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जबकि कमाई के मामले में OMG 2, गदर 2 से पीछे चल रही है।
Box Office Collection: 6 दिन पहले एक साथ रिलीज हुए दोनों फिल्मों ने दर्शकों का अपनी ओर खींचा है। जानकारी के मुताबिक OMG 2 के 6 दिनों का कलेक्शन कुल 79.27 करोड़ रुपए हो सकता है। ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़ और पांचवे दिन 17.10 करोड़ रुपए की कमाई की। अनुमान के मुताबिक 6ठें दिन का कलेक्शन 7 करोड़ रुपए हो सकता है।
‘गदर 2’ vs ‘ओएमजी 2’ है आमने-सामने
सनी देओल की गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ रिलीज की गई। दोनों फिल्मों दर्शकों को आकर्षित कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ छठे दिन करीब 30 करोड़ कमाएगी। इसके बाद फिल्म 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन जाएग। रिलीज के 6ठें दिन का डाटा मिलाकर ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन 258.98 करोड़ हो जाएगा और ‘ओएमजी 2’ भी 79.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन होगा। कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म भले ही पीछे है लेकिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के कारण फिल्म के मेकर्स काफी खुश हैं।