एक्ट्रेस मालविका राज ने की लव मैरिज, इस धमाकेदार फिल्म में कर चुकीं हैं काम | Sanmarg

एक्ट्रेस मालविका राज ने की लव मैरिज, इस धमाकेदार फिल्म में कर चुकीं हैं काम

नई दिल्लीः  बॉलीवुड फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं। फिल्म में छोटी पू की भूमिका निभाई मालविका सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटर्म रिलेशनशिप का नया मुकाम देने के लिए बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से शादी कर ली है। ये शादी द वेस्टिन गोवा में हुई।

शेयर कीं शादी की तस्वीरें

मालविका राज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार(01 नवंबर) को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर साझा कीं। उन्होने साथ ही तस्वीरों को एक पोस्ट में भी शेयर किया। मालविका ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj)

ऐसा था मालविका का लुक 

इस खास दिन के लिए मालविका ने गोल्डन कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को भारी सोने की ज्वैलरी से कंप्लीट किया। वहीं प्रणव ने दूल्हा लुक पूरा करने के लिए कढ़ाईदार शेरवानी में ऑरेंज और गोल्डन लुक को कैरी किया। दोनों की ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।

Visited 78 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर