डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स लगेगा या नहीं? प्रस्ताव पर बोले नितिन गडकरी | Sanmarg

डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स लगेगा या नहीं? प्रस्ताव पर बोले नितिन गडकरी

नई दिल्ली: डीजल वाहनों पर अतिरिक्त जीएसटी की सूचना पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है। उन्होंने सरकार को देने वाले प्रस्ताव की ख़बरों पर जानकारी दी है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में आज ख़बरें आई थी कि डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लग सकता है।

ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है- गडकरी

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि डीजल वाहनों की बिक्री पर 10% अतिरिक्त जीएसटी का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट करने की तत्काल जरूरत है। यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। 2070 तक कार्बन नेट ज़ीरो हासिल करने और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी से वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप, सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन को अपनाना जरूरी है। ये ईंधन आयात के विकल्प, लागत प्रभावी, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होने चाहिए।

 

कार्यक्रम में नितिन गडकरी का बयान
बता दें कि इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कहा था कि उत्सर्जन में कटौती में मदद के लिए डीजल से चलने वाली वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने की जरूरत की बात कही, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष नहीं रखा गया है।

 

सियाम के 63 वे कनवोकेशन में उन्होंने संबोधन में ऑटो इंडस्ट्री से हंसते हुए कहा कि ‘आज शाम को वित्त मंत्री के साथ मेरी मीटिंग होने वाली है और मीटिंग में मैं उनसे आग्रह करने वाला हूं कि डीजल से चलने वाले सभी तरह के इंजन चाहे वो गाड़ियां हों या जेनरेटर सभी पर 10% का टैक्स लगा दीजिये और इसके लिए मैंने एक लेटर भी टाइप किया हुआ है।’

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर