नई दिल्ली: दिसंबर तिमाही के GDP ग्रोथ के शानदार आंकड़े जारी होने के बाद आज शुक्रवार(01 मार्च) को शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है। Q3 में इंडियन इकोनॉमी 8.4 फीसदी की रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ी है। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहां 1000 की छलांग लगाकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं NSE का निफ्टी भी 300 अंक उछल गया है।
Sensex-Nifty में तूफानी तेजी
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72,606 के स्तर पर खुला था और दो घंटे के कारोबार के दौरान ही ये 1000 फीसदी से ज्यादा उछल गया। सुबह के 11.30 बजे पर सेंसेक्स 1,026.21 अंक या 1.42 फीसदी की उछाल के साथ 73,526.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को Sensex 72,500.30 पर क्लोज हुआ था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty50) में भी तूफानी तेजी आई और ये 308.85 अंक या 1.40 फीसदी की जोरदार तेजी लेते हुए 22,291.65 के लेवल पर जा पहुंचा। निफ्टी ने पिछले बंद 21,982.80 की तुलना में शुक्रवार को 22,048 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।
BSE की 30 में से 29 कंपनियों हरे निशान पर
खबर लिखे जाने तक BSE के 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें शामिल सबसे बड़े गेनर्स की बात करें तो Tata Steel का शेयर 4.68 फीसदी उछलकर 147.50 रुपये पर, जबकि JSW Steel Limited का स्टॉक 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 833.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Larsen and Toubro का शेयर 3.22 फीसदी चढ़कर 3,593.65 रुपये पर पहुंच गया था।
Reliance से Paytm तक के शेयर उछले
कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। Reliance Industries Share खबर लिखे जाने तक 1.66 फीसदी की तेजी लेकर 2,970 रुपये पर पहुंच गया था। इसके अलावा अडानी के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। Tata Motors के शेयर की बात करें तो ये 2.54 फीसदी चढ़कर 974.35 रुपये पर Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd का शेयर 4.62 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 421.95 रुपये पर पहुंच गया था।