नई दिल्ली: शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.59 फीसदी या 434 अंक की गिरावट के साथ 72,623 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.64 फीसदी या 141 अंक की गिरावट के साथ 22,055 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर, 37 शेयर लाल निशान पर और 2 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
बुधवार को निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक उछाल टाटा स्टील, SBI, इंडसइंड बैंक, JSW स्टील और सनफार्मा में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक गिरावट BPCL, NTPC, कोल इंडिया, पावरग्रिड और विप्रो में दर्ज की गई।
PAYTM में अपर सर्किट
पेटीएम का शेयर बुधवार को अपर सर्किट पर बंद हुआ है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का शेयर बुधवार को 5 फीसदी या 18.80 रुपये की बढ़त के साथ 395.25 पर बंद हुआ। यह शेयर आज अपर सर्किट पर ही खुला था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 25,104.20 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को निफ्टी रियल्टी में 2 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.60 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.26 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी मीडिया में सबसे अधिक 4.91 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी आईटी में 1.64 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.44 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.26 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.43 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.38 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.40 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.80 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.16 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।